FamilyPlanningReport: देश में 14 करोड़ महिलाएं कर रहीं आधुनिक गर्भनिरोध कों का इस्तेमाल moderncontraception
Family Planning Report वैश्विक साझेदारी वाली संस्था फैमिली प्लानिंग-2020 द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले आठ साल से परिवार नियोजन के क्षेत्र में हुई प्रगति का लेखा जोखा है। यह संस्था महिलाओं के प्रजनन अधिकार के लिए काम करती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 13 करोड़ 90 लाख से अधिक महिलाएं व युवतियां आधुनिक गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल कर रही हैं। वैश्विक साझेदारी वाली संस्था फैमिली प्लानिंग-2020 द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले आठ साल से परिवार नियोजन के क्षेत्र में हुई प्रगति का लेखा जोखा है। यह संस्था महिलाओं के प्रजनन अधिकार के लिए काम करती है।
मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार कम आय वाले 13 देशों में 2012 से आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों का प्रयोग दोगुना बढ़ा है। इन उपायों के चलते इन देशों में पिछले साल 12.1 करोड़ अनैच्छिक गर्भधारण, दो करोड़ 10 लाख असुरक्षित गर्भपात और सवा लाख से अधिक प्रसूताओं की मौत को टाला गया। अकेले भारत 5.45 करोड़ अनैच्छिक गर्भधारण, 18 लाख गर्भपात 23 हजार प्रसूताओं की मौत को टाला गया।
भारत में गर्भनिरोधक उपायों की उपलब्धता 54.3 फीसदयह भी पढ़ें2017 में भारत ने परिवार नियोजन के संदर्भ में 2020 तक तीन अरब डालर खर्च करने और शादीशुदा महिलाओं के लिए आधुनिक गर्भनिरोधक उपायों की उपलब्धता 53.1 फीसद से बढ़ाकर 54.3 फीसद करने का लक्ष्य तय किया था। भारत ने इस अवधि दोनों लक्ष्य बखूबी हासिल किए। आधुनिक गर्भनिरोधक इस्तेमाल करने वाली 74 फीसद महिलाएं अपने उपायों से संतुष्ट रहीं। headtopics.com
भारत में परिवार नियोजन के मद में भारीभरकम खर्चयह भी पढ़ेंरिपोर्ट में बताया गया कि भारत परिवार नियोजन के मद में भारीभरकम खर्च करने वाले कुछ चुनिंदा देशों में से एक है। 54 देशों से मिले आंकड़ों के अनुसार परिवार नियोजन पर इस साल अब तक 1.6 अरब डालर का खर्च हो चुका है। इसमें भी ज्यादातर धन पांच देशों भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और फिलीपींस में खर्च हुआ है।
और पढो: Dainik jagran »West Bengal में तेज हुई सियासत, TMC बनाम BJP की चुनावी लड़ाई बुआ-बेटी पर आई! देखें शंखनाद
बंगाल में अब बेटी बनाम बुआ की सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव का एलान हुआ तो सियासी घमासान तेज हो गया. चुनावी हिंसा से लेकर जंग बुआ और बेटी तक पहुंच गई है. ममता के खिलाफ बीजेपी ने 9 बेटियां उतारी हैं. बंगाल के चुनाव में महिला फैक्टर अहम होने वाला है. 8 फेस से चुनाव से दीदी को क्या है नुकसान. वहीं योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल दौरे से पहले आजतक से खास बात की है. जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में यूपी जैसा मॉडल लाने का दावा किया है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.