दिल्ली पुलिस सभी फुटेज की जांच करने की तैयारी में Video
दिल्ली में कल प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. लेकिन किसान नेता इस हिंसा की जिम्मेदारी लेने से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कल हुई हिंसा की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. लाल किले को भी उपद्रवियों ने हाइजैक कर लिया था. वहां से उपद्रवियों के हिंसक विरोध के सीसीटीवी फुटेज भी लगातार सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस इन सभी फुटेज की जांच करने की तैयारी में है. देखें रिपोर्ट.
MP में गर्भवती से बदसलूकी की इंतेहा, Bengal में जनता के मुद्दों क्यों हैं गायब? देखें दस्तक
बसंत का सीजन सबसे खुशनुमा सीजन में से एक होता है. वसंत पंचमी से इसकी शुरुआत होती है जिस दिन लोग पीले वस्त्र पहन कर सरस्वती की पूजा करते हैं, बुद्धि मांगते हैं. देवी पूजन के दिन नारियों के अपमान की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है. जहां पर एक महिला को जो गर्भवती थी. उसके कंधे पर बच्चे को बैठाकर जुलूस निकाला गया. गुना के मामले में पुलिस का रवैय्या सवालों मे हैं क्योंकि 9 फरवरी को जब महिला के साथ बदसलूकी हुई तो पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी ससुरालवालों को जमानत दे दी. जब ये मामला सोशल मीडिया से होता हुआ चौतरफा चर्चा का विषय बन गया, तब पुलिस ने बारीकी से इस मामले की दोबारा जांच शुरू की और अब कठोर कार्रवाई करने जा रही है. वहीं बंगाल के चुनाव में जनता के मुद्दों पर भक्ति की शक्ति हावी है. आज की तीसरी दस्तक वैक्सीन पर सस्ती राजनीति के खिलाफ है, जो देश की वैक्सीन डिप्लोमेसी को मुश्किल में डाल सकती है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.
bjp ka kaam ha ye आप लोगों को यह कहने की हिम्मत क्यों नहीं है कि लाल किले पर गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी और उनके सांसद सनी दिओल के लोग हैं। जिन्होंने इन्हें चुनाव जिताया था। सीसीटीवी फुटेज को चेक करके दंगाइयों की पहचान करके सालों को गोली मारो माधर्चोदो को jo bhi kutte Desh ke Gaddar or Aatunkwadiyo ki jamaad is ghatna me saamil ho unn sabhi Desh ke Gaddaro per Desh dhroh ka case chalaana chahiye or tab tak in Desh ke Gaddaro ko jail me dalo ye Desh ke liye Corona virus se bhi Ghatak jai hind 🇮🇳🙏
अंडरग्राउंड होने का इंतजार करो.... सभी बाहरी हुड़दंगी देशद्रोही नाथुराम गोडसे की पाठशाला के नियमित विद्यार्थी हैं, जिन्हें माहौल बिगाड़ने में महारत हासिल है