सब्सक्राइब करें
विज्ञापन

मरजावां की 'आरजू' ने अमर उजाला से साझा किए कामयाबी के राज, मां को लेकर कही बड़ी बात

मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Thu, 21 Nov 2019 12:58 AM IST
exclusive interview of marjaavaan star rakul preet singh with amar ujala
1 of 5
फिल्म मरजावां की रिलीज के साथ ही अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अर्जुन कपूर के साथ शुरू कर दी है। दक्षिण भारतीय सिनेमा में बड़ा नाम कमा चुकीं रकुलप्रीत बता रही हैं अपने हिंदी सिनेमा के सफर के बारे में।

आपका जन्म दिल्ली में हुआ। वहीं आप पली बढ़ीं और पढ़ाई भी की। अभिनय की शुरुआत कन्नड़ सिनेमा से कैसे हुई? 
मैंने 12वीं के बाद मॉडलिंग करना शुरू किया। मॉडलिंग के बीच में ही मुझे कन्नड़ फिल्म का ऑफर मिला। पहले तो मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे पता ही नहीं था कि दक्षिण भारत में भी अलग फिल्म इंडस्ट्री है। फिल्म बनाने वालों ने इसके बाद मेरे पिताजी से बात की और उनकी सलाह पर अनुभव हासिल करने और पॉकेट मनी के लिए मैंने इस फिल्म के लिए हां कर दी। मैंने फिल्म की तो मुझे बहुत मजा आया। इसके बाद ही मैंने अभिनेत्री बनने का फैसला किया। लेकिन, मैंने फिर भी कॉलेज नहीं छोड़ा।
विज्ञापन
exclusive interview of marjaavaan star rakul preet singh with amar ujala
2 of 5
और, फिर वहीं रम गईं?
नहीं, ऐसा कुछ नहीं कि मुझे साउथ में ही जमना है। मैंने पहली फिल्म के साथ साथ अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की ताकि कभी जरूरत पड़े तो अभिनय के अलावा भी कुछ काम मिल सके। कन्नड़ फिल्म के बाद ही मैं मुंबई आ गई थी। यहीं आकर मुझे हिंदी की पहली फ़िल्म 'यारियां' मिली। 'यारियां' की शूटिंग खत्म होने के दो दिन पहले ही मेरी एक तेलुगु फिल्म रिलीज हो गई और बहुत बड़ी हिट हो गई। इसी वजह से मैंने तीन-चार फिल्में साइन कर लीं और मैं दक्षिण भारतीय सिनेमा में व्यस्त हो गई।
विज्ञापन
exclusive interview of marjaavaan star rakul preet singh with amar ujala
3 of 5
तेलंगाना सरकार ने आपको 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का दूत नियुक्त किया है। तो, आपने अब तक इसके लिए क्या-क्या काम किए?
जब हमने इस अभियान की शुरुआत की तो हमने बहुत से विज्ञापन बनाए जो स्थानीय चैनल्स पर आते हैं। छोटे-छोटे गांवों और शहरों में हमने इसका प्रचार किया। लोगों को सरकार द्वारा चलाई गईं योजनाओं के बारे में जागरूक किया। देश में सबसे बड़ी समस्या है कि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में पता नहीं होता है। हम सिर्फ शहरों में लोगों को बताएं तो उसका कोई फायदा नहीं है। जिनके यहां टीवी नहीं है, उन्हें भी बताना जरूरी है कि लड़का और लड़की में अंतर मत करो। यही जागरूकता फैलाना हमारा मकसद था।
exclusive interview of marjaavaan star rakul preet singh with amar ujala
4 of 5
आमतौर पर लड़कियों को अभिनेत्री बनने के लिए घरवालों का समर्थन नहीं मिलता, लेकिन आपके साथ तो उल्टा हुआ है?
जी हां, असलियत यही है कि मेरे घरवालों ने ही मुझे एक्टर बनाया. मेरी मां ने भी मेरा पूरा साथ दिया। जब मैं छोटी थी तो पापा से बहुत सी चीजें मांगा करती थी। फिर मेरा छोटा भाई आ गया। लोगों का ध्यान उसकी तरफ हो गया तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। मैं अपने भाई को बहुत परेशान करती थी। मेरी मां ही थीं जिन्होंने मुझे एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया। पहले तो मुझे मेरी मां की बात का भरोसा नहीं होता था। मैं सोचती थी कि ऐसे ही बोल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
exclusive interview of marjaavaan star rakul preet singh with amar ujala
5 of 5
'मरजावां' में आरजू का किरदार स्वीकार करने के पीछे क्या सोच रही?
मैं 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग कर रही थी, तब मरजावां के निर्देशक मिलाप झावेरी ने मुझे इस किरदार के बारे में बताया। मुझे इस किरदार की खास बात ये लगी कि पिछले कुछ समय में ऐसा किरदार लिखा नहीं गया। हम ऐसे चरित्र देख देखकर बड़े हुए हैं जैसे जीत और चांदनी बार में तब्बू के किरदार। मैंने सोचा कि लोगों को दिखाने के लिए और मेरे लिए यह कुछ अलग काम हो जाएगा तो बस कर ली। धन्यवाद उन सभी लोगों का जिन्हें ये किरदार पसंद आ रहा है।

क्यों एक-दूसरे की सलाह नहीं मानते अमिताभ और रजनीकांत, बिग बी ने बताया कैसे हैं थलाइवा से रिश्ते
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed