सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Sitaram Yechury has been stopped at Srinagar Airport jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर : येचुरी और डी राजा को श्रीनगर जाने से रोका गया, माकपा ने भाजपा को कहा अधिनायकवादी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 09 Aug 2019 03:47 PM IST
Sitaram Yechury has been stopped at Srinagar Airport jammu kashmir
Sitaram Yechury
विज्ञापन

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है। वह अपनी पार्टी की इकाई के सदस्यों से मिलने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था।



येचुरी ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ से बातचीत में कहा कि हमें एक कानूनी आदेश दिखाया जिसमें श्रीनगर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी। इसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से पुलिस संरक्षण में भी शहर में जाने की अनुमति नहीं है। हम अब भी उनसे बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।


येचुरी और राजा ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक को गुरुवार को पत्र लिखकर अपनी यात्रा की सूचना दी थी और उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


माकपा महासचिव येचुरी ने कहा कि हम दोनों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि हमारी यात्रा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके बावजूद हमें हिरासत में ले लिया गया। मैं अपने बीमार सहकर्मी और यहां मौजूद हमारे सहयोगियों से मिलना चाहता था।
विज्ञापन

यही नहीं इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली उल्टे पांव भेज दिया गया। गौरतलब हो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे थे। वह घाटी के मौजूदा हालात पर पार्टी कैडर से चर्चा करने के लिए यहां आए थे। सू्त्रों के मुताबिक सीताराम येचुरी को दिल्ली को वापस भेजा जा रहा है।

माकपा ने भाजपा को बताया अधिनायकवादी

इस बारे में माकपा ने भाजपा को अधिनायकवादी बताते हुए निशाना साथा। पार्टी के बयान के अनुसार, 'पोलित ब्यूरो लोगों से भाजपा सरकार के इस अलोकतांत्रिक कृत्य का विरोध करने का आह्वान करता है। यह भाजपा सरकार के अधिनायकवादी चेहरे को दिखाता है।'

विज्ञापन

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति

सीताराम येचुरी ने कहा कि उन्हें और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया। रोकने की वजह पूछने पर प्रशासन से मिले कानूनी आदेश दिखाए गए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर दिखाए गए कानूनी आदेश के अनुसार पुलिस संरक्षण में जाना संभव नहीं है, हम अब भी बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 तो हट गया, अभी भी तिरंगे के साथ लहरा रहा है कश्मीरी-झंडा

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed