सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   BJP excited after massive victory in Delhi, preparation starts for Assembly election

भारी जीत से उत्साहित भाजपा ने शुरू की विधनासभा की तैयारियां, प्रचार रथ भी तैयार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Sat, 25 May 2019 06:11 AM IST
BJP excited after massive victory in Delhi, preparation starts for Assembly election
प्रदेश कार्यालय में तैयार प्रचार रथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

ऐतिहासिक जीत के अगले ही दिन भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा कुछ ही दिन में ‘दिल्ली चले मोदी के साथ’ अभियान शुुरू करेगी। शुक्रवार को अभियान के लिए भाजपा का रथ भी सजने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के फोटो के साथ भाजपा ने रथ पर स्लोगन दिया है देश में मोदी, दिल्ली में भाजपा। फिर बनेगी बात, दिल्ली चले मोदी के साथ। ये अभियान दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जारी रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण के अलावा नगर निगम से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष को घेरने की योजना है।



उधर यही स्लोगन मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर दोपहर को पोस्ट भी किया। हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी नहीं की, लेकिन दिनभर उनको बधाई देने आ रहे कार्यकर्ताओं को जरूर वे कह रहे थे, कांग्रेस बेनकाब है, अब आप पार्टी के झूठ को सामने लाने की बारी है। कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि अपने जोश को अब अगले चुनाव के लिए इस्तेमाल करो। हर गली-मोहल्ले में लोगों से संपर्क शुरू करो। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन हो भी जाता तो भी भाजपा को रोक पाना इनके बस में नहीं था। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेकर कहा कि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के साथ गलत किया। भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल होने के बाद भी उन्हें खड़ा कर दिया। 


वहीं देर शाम दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा की तैयारियों का खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। अबकी बार भाजपा दिल्ली में सरकार बनाकर ही रहेगी। हालांकि इससे पहले दिल्ली वालों के सामने आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश करना जरूरी है। इसलिए अब भाजपा आप के झूठ को सामने लाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

1993 के बाद से नहीं बनी भाजपा की सरकार

उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के उस बयान को भी भ्रामक बताया, जिसमें मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि लोकसभा चुनाव का परिणाम सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा अब केजरीवाल को दिल्ली की जनता को और अधिक भ्रमित नहीं करने देगी।  इनके अलावा चांदनी चौक से विजेता डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास भले ही 67 विधानसभा सीटें हो, लेकिन इस वक्त विधानसभा चुनाव करा लिया जाए तो आप पार्टी का सूपड़ा साफ होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने ये भी कहा कि अब दिल्ली में सरकार बनाना ही पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

दिल्ली में वर्ष 1993 में मदन लाल खुराना की सरकार आने के बाद से अब तक भाजपा को हर बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 1998, 2003 और 2008 में पार्टी का प्रदर्शन औसत रहा। वहीं 2013 में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस और आप दोनों ही पार्टी से बेहतर रहा। उस दौरान दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 31, आप को 28 और कांग्रेस 8 सीटें मिली थी। कांग्रेस और आप के गठबंधन की सरकार केवल 49 दिन ही टिक सकी थी। दिल्ली में साल 2015 में फिर विधानसभा चुनाव हुए और परिणाम भाजपा को पहले से ज्यादा बैकफुट पर ले गया। इस चुनाव में आप को 67, जबकि भाजपा को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था। 

2015 विधानसभा चुनाव पर नजर

कुल वोट : 87,78,269
कुल सीट : 70
आप : 67
भाजपा : 03
कांग्रेस : 0

आप : 48,78,397 (54.3 फीसदी)
भाजपा : 28,90,485 (32.2 फीसदी)
कांग्रेस : 8,66,814 (9.7 फीसदी)

-39 सीटों के साथ आप को मिली थी बड़ी बढ़त।
-28 सीटें भाजपा के पाले से खिसकीं, 8 कांग्रेस की भी।
-लंबे वक्त तक सरकार बनाने वाली कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था।

यहां भी बंटा था वोट
बसपा : 1,70,093
लोकदल : 54,464
शिरोमणि अकाली : 44,880
निर्दलीय : 47,623
(नोट :सभी आंकड़ें चुनाव आयोग के अनुसार)
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed