सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lok Sabha Election 2019 Result : rajnath wins lucknow seat for the second time

राजनाथ के सिर फिर बांधा जीत का सेहरा, लखनवी वोटरों ने सौंपी अटल की विरासत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला लखनऊ Published by: Amulya Rastogi Updated Thu, 23 May 2019 09:27 PM IST
Lok Sabha Election 2019 Result : rajnath wins lucknow seat for the second time
Rajnath Singh
विज्ञापन

मोदी लहर के बीच लखनवी मतदाताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को 347302 मतों के भारी भरकम अंतर से जीत दिला अटल की विरासत पुन: सौंपते हुए ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया है। जीत का अंतर पांच साल पहले 2014 में हुए चुनाव में मिली जीत से 74503 मत अधिक रहा। 



गुरुवार को रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे विधान सभावार मतों की गणना शुरू हुई। गणना के पहले चक्र से ही भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने अपने विरोधियों पर जो बढ़त बढ़ाना शुरू की तो हर चक्र की गणना के बाद इसका अंतर बढ़ता ही गया। 


भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र में कुल पड़े 11,07,100 मतों में 56.7 फीसदी मत प्राप्त कर जीत का ऐसा परचम फहराया कि गठबंधन की सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा व कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद को छोड़ बाकी 12 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। शहर सीट में पड़े कुल पोस्टल बैलेट में से भी राजनाथ ने सर्वाधिक 5145 मत सपा की पूनम ने 2866 व कांग्रेस के प्रमोद ने 1107 मतों की हिस्सेदारी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

विधानसभावार देर शाम तक पूरी हुई चक्रवार गणना के शुरुआती दौर से ही भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने बाकी प्रत्याशियों पर ऐसी बढ़त बनायी जो हर चक्र के बाद लगातार बढ़ती रही। ईवीएम मतों की सवा नौ बजे करीब खत्म हुई पहले चरण की मतगणना के दौरान राजनाथ ने 23777 मत प्राप्त कर निकटमत प्रत्याशी सपा की पूनम 1729 और कांग्रेस के प्रमोद 6232 से बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। 

पांचवे चक्र की मतगणना के बाद राजनाथ के पक्ष में जहां 112252 मत दर्ज हो चुके थे तो वहीं सपा की पूनम को 58696 और कांग्रेस के प्रमोद के मतों की संख्या 38726 ही रही। दोपहर 12 बजे के बाद से जैसे जैसे विधानसभावार मतों की गणना का चक्र पूरा होता गया राजनाथ की लीड भी वैसे वैसे आगे होती गयी। 

इसके चलते ही 10 वें चक्र की गणना तक भाजपा के राजनाथ को मिले मतों की संख्या जहां 229392 पहुंच गयी वहीं सपा की पूनम 119722 व कांग्रेस के प्रमोद के मत 74049 तक ही पहुंच सके। इससे राजनाथ की बढ़त का आकंड़ा 1.09 लाख तक पहुंच गया। 

राजनाथ की अजेय बढ़त को देख गणना कक्ष के अंदर से लेकर बाहर तक मौजूद पार्टी एजेंट व कार्यकर्ताओं के चेहरे राजनाथ की जीत सुनिश्चित मान खुशी से चमकने लगे। इसके बाद से ही मतगणना कक्षों में मौजूद अन्य प्रत्याशियों के बचे कुछ एक मतगणना एजेंटों ने भी काउंटिंग कक्ष छोड़ घर का रास्ता पकड़ लिया। 

इसके चलते ही अंतिम दौर में हुई मतों की गणना के दौरान मतगणना कक्षों में सिर्फ भाजपा काउंटिंग एजेंट व मतगणना कर्मी ही मौजूद दिखे। दोपहर दो बजे करीब पूरी हुई 20 वें चक्र की गणना के बाद राजनाथ के मतों की संख्या 462306, 25वें चक्र की गणना बाद 583619 तक पहुंच गयी जो अंतिम 30वें चक्र की गणना के बाद 627881 मतों तक पहुंच कर थमी जबकि इस दौरान सपा की पूनम के मतों की संख्या 282858 और कांग्रेस के प्रमोद के मतों की संख्या 178904 तक ही पहुंच सकी। 

इस तरह राजनाथ सिंह ने लगातार दूसरी बार लखनऊ सीट पर सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 74503 मतों के भारी भरकम अंतर से हरा कर जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन

देर शाम हर विधान सभा के रेंडम आधार पर चुने गए पांच बूथों के मतों का मिलान वीवीपैट की वोटर स्लिप से कराने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकृत तौर पर रात नौ बजे परिणाम की घोषणा करते हुए राजनाथ की जीत का ऐलान कर राजनाथ सिंह की गैर मौजूदगी में उनके चुनाव अभिकर्ता दिवाकर त्रिपाठी को जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया। 

इस दौरान मतगणना स्थल पर मौजूद उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा नाचते गाते मिठाईयां बांट कर जीत का जश्न मनाया। इससे पहले मतगणना स्थल पर लोकतंत्र के महापर्व  का समापन पूरे शबाब पर दिखा। स्ट्रांग रूम से मतगणना के लिए ईवीएम के बाहर निकलने से पहले ही सुबह साढ़े सात बजे ही भाजपा  प्रत्याशी राजनाथ सिंह की गैरमौजूदगी में चुनाव प्रभारी दिवाकर त्रिपाठी संग गणना एजेंट बने कई सभासद मतगणना केंद्र पर पहुंच गए थे। 

सुबह आठ बजे करीब कुछ समय के लिए सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने भी मतगणना स्थल पर मतों की गणना के कार्य की निष्पक्षता को परखा। सपा प्रत्याशी मात्र आधे घंटा रूकने के बाद मतगणना केंद्र से वापस लौट गयी जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद ने मतगणना केंद्र पर आना ही मुनासिब नहीं समझा। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed