सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   sensex nifty share market close today latest news 24 september 2021 closing Indian benchmark

NSE BSE 24 September 2021: जारी है रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला: सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार हुआ बंद, 17850 के ऊपर निफ्टी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलावाधी Updated Fri, 24 Sep 2021 03:48 PM IST
सार

सेंसेक्स 163.11 अंकों (0.27 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों (0.17 फीसदी) की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ।

sensex nifty share market close today latest news 24 september 2021 closing Indian benchmark
शेयर बाजार - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद  रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 163.11 अंकों (0.27 फीसदी) की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.25 अंकों (0.17 फीसदी) की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ा था। कारोबार के दौरान सेंसक्स 60333 और निफ्टी ने 17,947.65 का स्तर छुआ।



बढ़त के मुख्य कारण

  • आईपीओ का बाजार भी अच्छा चल रहा है। इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। 
  • दूसरी तिमाही के कंपनियों के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है। 
  • कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। सरकार लगातार उद्योगों का समर्थन करने रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। 
  • टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ।

महामारी के चलते 24 मार्च 2020 को 25,638 के निचले स्तर से सेंसेक्स 18 महीनों में लगभग 125 फीसदी बढ़ गया है। 3०-शेयर सूचकांक में 50,000 से 60,000 तक सेंसेक्स की यात्रा अब तक की सबसे तेज 10,000 अंकों की रैली थी। सिर्फ आठ महीनों में यह 10 हजार अंक बढ़ा। मिड और स्मॉलकैप शेयरों को रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुनाफावसूली के कारण बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा क्योंकि एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिर गया। अंत में 1,937 शेयरों में गिरावट आई और 1,330 शेयरों में बढ़त आई।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण  65,464.41 करोड़ रुपये बढ़ा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

विज्ञापन
 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एशियन पेंट्स, इचर मोटर्स, एचसीएल टेक, एम एंड एम और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई, डिविस लैब और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। 

विज्ञापन

शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार खुला। यह 325.71 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों (0.52 फीसदी) की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला। 

पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 958.03 अंकों (1.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 276.30 अंकों (1.57 फीसदी) की तेजी के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed