सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   3 to 4 suspected terrorists may be hiding in UP and other states

सावधान : टला नहीं है खतरा, यूपी और दूसरे राज्यों में छिपे हो सकते हैं तीन से चार संदिग्ध आतंकवादी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 17 Sep 2021 01:46 AM IST
सार

छह आतंकियों की गिरफ्तारी का मामले में नई-नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं। ओसामा के चाचा समेत कई अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। हुमैद के खिलाफ एलओसी जारी है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा जा चुका है।

3 to 4 suspected terrorists may be hiding in UP and other states
आतंकी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में अभी आतंकी हमले का खतरा टला नहीं है। गिरफ्तार संदिग्ध ओसामा का चाचा हुमैद उर रहमान अपने कई साथियों के साथ फरार है। ये तीन से चार संदिग्ध आतंकी यूपी व दूसरे राज्यों में हो सकते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने हुमैद के खिलाफ एलओसी जारी कर दी है। साथ ही हुमैद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई को बृहस्पतिवार को पत्र लिखा है।



दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओसामा उर्फ समी ने पूछताछ में खुलासा किया था कि विस्फोटक व हथियार उसके चाचा हुमैद उर रहमान ने रखवाए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक व हथियार गंगोत्री नगर, नैनी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से बरामद किए थे। यहां पर विस्फोटक हुमैद ने छिपाया था। स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि हुमैद अपने कुछ साथियों के साथ फरार है।


पुलिस अधिकारियों ने देश में और मॉड्यूल की आशंका जताई है। इस तरह के इनपुट हैं कि ये संदिग्ध आतंकी अभी देश में ही हैं। ओसामा के चाचा को पकड़ने के लिए देश में कई जगह दबिश दी जा रही हैं। ओसामा के पिता दुबई में मदरसा चलाते हैं। वहीं, मुंबई एटीएस महाराष्ट्र के गिरफ्तार आतंकी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया से बृहस्पतिवार को स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुफिया विभाग के संपर्क में दिल्ली पुलिस
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों ने बताया है दिल्ली पुलिस खुफिया विभाग व पश्चिमी बंगाल पुलिस के संपर्क में है। हो सकता है कि बांग्ला भाषा बोलने वाले युवक बांग्लादेशी न होकर पश्चिमी बंगाल के हों। ओसामा व जीशान ने बताया कि पाकिस्तान में 15 से 16 लड़के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे। ये युवक बांग्ला बोल रहे थे।
विज्ञापन

आर्थिक आतंकवाद फैलाना चाहती है आईएसआई
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईएसआई भारत में आर्थिक आतंकवाद फैलाना चाहती है। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि  पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए जीशान ने बताया कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) देश में आर्थिक आतंकवाद को अंजाम देना चाहती है।

नेपाल सीमा से सटी आठ चेकपोस्ट पर बढ़ाई गई सतर्कता

सिद्धार्थनगर। यूपी एटीएस की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जनपद से संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती पांच थानों की पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर बने आठ चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी की जा रही है। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

साथ ही संदिग्ध लगने वालों से पूछताछ की जा रही है। भारत-नेपाल की 68 किलोमीटर सीमा पूरी तरह से खुली है। यहां बिना रोकटोक के इधर से अधर आते जाते हैं। मगर पिछले कुछ वर्षों में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उनके कनेक्शन सीमा से सटा पाए जाने के बाद संवेदनशीलता बढ़ गई। संवाद

हाई अलर्ट: श्रीकृष्ण जन्मस्थान की बढ़ाई सुरक्षा, चौकस निगाहें

लगातार पकड़े जा रहे आतंकियों के कारण यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यलो और रेड जोन में सुरक्षा जवान संदिग्धों पर नजर बनाए हैं, वहीं खुफिया विभाग के जवान भी साधा वर्दी में तैनात हैं। लगातार दो दिन से एसपी सुरक्षा आनंद कुमार और सीओ केजेएस (श्रीकृष्ण जन्मस्थान) जितेंद्र कुमार रेड और यलो जोन में सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दे रहे हैं।

बृहस्पतिवार को मुख्यद्वार और गोविंदनगर गेट पर श्रद्धालुओं की तलाशी ली गई, वहीं डॉग स्क्वैड और बम निरोधक दस्ते ने यलो जोन में चेकिंग की।यलो जोन में पड़ने वाले ढाबे, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, दुकान और गेस्ट हाउसों की चेकिंग की गई। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed