सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Beard cutting case : Loni youth had put inflammatory video

दाढ़ी काटने का मामला : लोनी के युवक ने डाला था भड़काऊ वीडियो, ताबीज की बात खारिज

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद/लोनी Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 17 Jun 2021 05:06 AM IST
सार

  • पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की, तलाश में दबिश दी, और भी आरोपी बनाए जाएंगे
  • दंगा भड़काने की साजिश की धारा भी लगाई

Beard cutting case : Loni youth had put inflammatory video
अनूपशहर में मीडिया से मुखातिब अब्दल समद... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुजुर्ग तांत्रिक की दाढ़ी काटने की घटना के वीडियो को भड़काऊ बनाकर सोशल मीडिया पर लोनी के ही युवक उम्मेद पहलवान इदरीसी ने डाला था। वह खुद को सपा का नेता बताता है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसके फेसबुक पर डाले गए वीडियो से ही मामला तूल पकड़ा था। इसके बाद यह वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर गया था।



एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लोनी के इंदिरापुरी लक्ष्मी गार्डन का निवासी उम्मेद और तांत्रिक समद पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। उम्मेद ने समद से बात करते हुए वीडियो बनाया और इसे फेसबुक पर लाइव किया। इस दौरान उम्मेद ने ही भड़काऊ बातें कहीं थीं। उसकी तलाश की जा रही है। उसके साथ और भी लोग साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। उसने  वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की थी। उसने बुजुर्ग के साथ हुई घटना को गम और परेशानी का मुद्दा बताते हुए भावनात्मक रूप से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।


दंगा भड़काने की साजिश की धारा भी लगाई
एसपी ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना में  उम्मेद के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, संप्रदायों के खिलाफ नफरत पैदा करने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  यह वीडियो 7 जून की सुबह 10.32 बजे फेसबुक पर लाइव आया था। यह वीडियो 14 जून को वायरल हुआ। उसी दिन घटना की वीडियो वायरल हुआ था। इसे घटना के दौरान आरोपियों ने ही बनाया था। यह 30 मिनट 18 सेकेंड का है। मूल वीडियो में छेड़खानी की गई। इसके बाद यह ट्विटर पर ट्रेंड हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


इधर दर्ज हो रहा था केस, उधर फिर से फेसबुक लाइव कर गया आरोपी
माहौल बिगाड़ने की साजिश के पीछे अपना नाम आने के बाद उम्मेद पहलवान ने फेसबुक पर एक और पोस्ट डाली। उसमें उसने कहा कि उसे दोबारा फेसबुक लाइव पर आना पड़ रहा है।  इधर पुलिस घटना का मास्टरमाइंड बताकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर रहा थी और उधर उम्मेद फेसबुक लाइव पर लोगों को संबोधित करता रहा।
विज्ञापन

मेरा सपा से कोई लेना देना नहीं है
उम्मेद ने फेसबुक पर खुद को सपा का नेता लिखा है। इस बारे में उससे पूछे जाने पर उसने कहा कि उसका सपा से कोई लेना-देना नहीं है। वह मजहब का काम कर रहा है। इस समय पर किसी दल के साथ नहीं है। कुछ लोग उसे सपा का नेता बताकर पार्टी को बदनाम कर रहे हैं।

ताबीज की बात झूठी- समद
दाढ़ी काटे जाने के मामले में पीड़ित अब्दुल समद ने पुलिस की कहानी को गलत बताया है। उनका कहना है कि इस मामले में ताबीता कोई लेना देनानहीं है। समद ने कहा कि न ही हम इस मामले पर राजनीति करना चाहते हैं। समद ने यह भी कहा कि वे मुख्य आरोपी प्रवेश को नहीं जानते। 
विज्ञापन

पीड़ित और आरोपी में जान-पहचान का वीडियो वायरल
बुधवार को एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें अब्दुल समद से कोई सवाल कर रहा है। वह कह रहे हैं कि प्रवेश को उनके पास इंतजार लेकर आया था। इंतजार ने बताया था कि उसका कुछ काम है। इस तरह से वे प्रवेश को जानते हैं। उसकी इंतजार से पहले से पहचान है। 

दावा - 13 लाख रुपये लेकर दिया था समद ने ताबीज
बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद ने ताबीज बनाने के 13 लाख रुपये लिए थे, उसका कैंटर अपने बेटे के नाम करा लिया था, इसके बाद उसने प्रवेश गुर्जर के लिए तंत्र-मंत्र भी किया था, लेकिन इससे कुछ फायदा होने के बजाय उल्टा असर हुआ...यह दावा मंगलवार को अभय गुर्जर उर्फ कल्लू के पिता ज्ञानेंद्र ने किया। प्रवेश के साथ मिलकर समद को पीटने और उसकी दाढ़ी काटने के मामले में अभय भी जेल गया है। वह मुख्य आरोपी प्रवेश का दोस्त है। ज्ञानेंद्र का कहना है कि उनके बेटे ने उन्हें पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी थी।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed