सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Famous businessmans daughter Ananya Birla alleges racism by American restaurant staff

कुमार मंगलम बिड़ला के परिवार ने झेला नस्लीय भेदभाव, बेटी बोली- मां को वेटर ने 'अपशब्द' कहे

एजेंसी, न्यूयॉर्क Published by: Kuldeep Singh Updated Tue, 27 Oct 2020 02:24 AM IST
Famous businessmans daughter Ananya Birla alleges racism by American restaurant staff
Ananya Birla - फोटो : instagram
विज्ञापन

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन और मशहूर कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अमेरिका के एक रेस्तरां पर नस्लीय भेदभाव का अरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया स्थित एक इतालवी-अमेरिकी रेस्तरां के परिसर से उन्हें और उनके परिवार को बाहर कर दिया गया। सिंगर और आर्टिस्ट अनन्या ने ट्विटर के जरिये अपने इस पीड़ादायक अनुभव को बयां किया है।



कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी ने कहा, कैलिफोर्निया में मेरे परिवार को बाहर फेंक दिया
अनन्या बिड़ला ने कहा, यह ठीक नहीं है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, स्कोपा रेस्तरां नामक रेस्तरां ने वास्तव में मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर फेंक दिया। बेहद नस्ली, बेहद दुखद। आपको अपने ग्राहकों से ठीक से बर्ताव करने की जरूरत है। यह सही नहीं है। स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्तरां कैलिफोर्निया में शेफ एंटोनियो लोफासो द्वारा संचालित एक इतालवी-अमेरिकी रेस्तरां है। 

 
विज्ञापन

अनन्या ने लोफासो को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, हम आपके रेस्तरां में खाने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। शेफ एंटोनियो आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमेन का व्यवहार मेरी मां के प्रति बेहद रूखा, नस्लवादी सरीखा था। अपशब्द तक कहे। यह ठीक नहीं है। उनके ट्वीट पर करणवीर बोहरा और रणविजय सिंह जैसी शख्सियतों ने भी इस हरकत को शर्मनाक बताया।

अनन्या की मां ने भी आड़े हाथों लिया
अनन्या की मां शिक्षाविद् और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीरजा बिड़ला हैं। बता दें कि नीरजा इंदौर के व्यवसायी शंभू कासलीवाल की बेटी हैं। इस मामले को लेकर नीरजा ने भी एक ट्वीट में रेस्तरां को आड़े हाथ लेते हुए कहा, बेहद स्तब्ध करने वाले स्कोपा रेस्तरां का बेहद बेतुका बर्ताव। आपको अपने किसी भी ग्राहक से ऐसा व्यवहार करने का अधिकार नहीं।
विज्ञापन

उनके बेटे आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट में लिखा कि मैंने कभी इस तरह की किसी चीज का अनुभव नहीं किया था। रंगभेद होता है और यह वास्तविक है। अविश्वसनीय स्कोपा रेस्तरां। बता दें कि आर्यमन एमपीसीए से क्रिकेट खेल चुके हैं। वह आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान की ओर से खेले थे।

क्यूरोकार्ट की फाउंडर के अलावा सिंगर भी हैं अनन्या

अनन्या एक सिंगर भी हैं। उनका पहला गाना लिविन द लाइफ साल 2016 में आया था। इस गाने के बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था। इसके अलावा वह ई कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

रेस्तरां ने आरोप झूठे होने का दावा किया
रेस्तरां के एक पार्टनर पाब्लो मोइक्स ने दावा किया कि शराब परोसने के लिए राज्य के कानून के तहत जरूरी आईडी मांगने पर ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी, जो पार्टी में दो लोगों के पास थी और अन्य के पास केवल प्रतियां थीं। बाद में सब ठीक हो गया और उन्होंने अपना भोजन किया। सिर्फ यही नहीं भोजन की तारीफ भी की।

वैश्विक अरबपतियों की सूची में 122वें स्थान पर हैं बिड़ला

  • ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक आदित्य बिड़ला समूह के मालिक कुमार मंगलम वैश्विक अरबपतियों की सूची में 122वें स्थान पर हैं। पिछले साल नवंबर में उनकी नेटवर्थ 6 अरब डॉलर (43,056 करोड़ रुपये) रुपये थी, जो अब 11.1 अरब डॉलर की है।
  • वोडाफोन आइडिया में 45 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रासिम इंडस्ट्री की 12 फीसदी, बिड़ला टीएमटी की 1 फीसदी, हिंडाल्को की 3 फीसदी और बिड़ल समूह की अन्य कंपनियों की मिलाकर करीब 11 फीसदी हिस्सेदारी उनके पास है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed