सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   RLP Chief Hanuman Beniwal targeted Vasundhara Raje in Rajasthan Political crisis

बेनीवाल का सनसनीखेज आरोप, गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं वसुंधरा राजे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: गौरव पाण्डेय Updated Thu, 16 Jul 2020 08:34 PM IST
सार

राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच आरोप-प्रत्यारोप और नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया है। बेनीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं। बेनीवाल ने राजे पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के कई विधायकों को फोन भी किया। 

RLP Chief Hanuman Beniwal targeted Vasundhara Raje in Rajasthan Political crisis
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के नागौर से सांसद बेनीवाल ने 'गहलोत वसुंधरा गठजोड़' हैशटैग के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है। दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला। बेनीवाल ने लिखा, माथुर आयोग प्रकरण, रीको में नियम विरुद्ध सीपी कोठारी को निदेशक बनाने के साथ कई मामलों में गहलोत और पूर्व की राजे सरकार ने लोकायुक्त की सिफारिशों को नकारा।




 

'विधायकों को फोन कर राजे ने गहलोत का साथ देने को कहा'

बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर कांग्रेस विधायकों से फोन पर बात करने का आरोप भी लगाया। बेनीवाल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में उनके करीबी विधायकों से फोन पर बात करते उनसे अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही। सीकर और नागौर जिले के एक एक जाट विधायक को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके हमारे पास पुख्ता प्रमाण हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

'गहलोत सरकार को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं वसुंधरा राजे'

एक अन्य ट्वीट में बेनीवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है। बेनीवाल के इन आरोपों से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भूचाल की स्थिति आ गई है। 

विज्ञापन

'गहलोत ने राजे पर रिश्वत का आरोप लगाया था, जांच क्यों नहीं हुई?'

इसके साथ बेनीवाल ने अपना ही एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा, 'आपके स्मरण के लिए आपके द्वारा सदन में कही बात याद दिया रहा हूं, पूर्व मुख्यमंत्री राजे पर पांच करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत अवैध बजरी के एवज में देने के आरोप आपने लगाए थे। आपने अब तक कोई जांच करवाई? क्या सदन में कही हुई आपकी बात पर किसी एजेंसी ने संज्ञान लिया?' बेनीवाल ने कहा कि यह दोनों के आपसी तालमेल और आंतरिक गठजोड़ के खेल का बहुत बड़ा उदाहरण है।
 

 

सचिन पायलट ने शुरू किया था राजस्थान में राजनीतिक संकट

बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार तब संकट में आ गई थी जब उप मुख्यमंत्री सचिन गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी। गहलोत और पायलट के संबंधों में कड़वाहट पहले से ही चली आ रही थी। हालांकि, इस मामले में गहलोत ने सरकार के सुरक्षित होने का दावा किया था और पार्टी नेतृत्व ने पायलट को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। उनके विश्वस्त मंत्री भी कार्रवाई की जद में आए थे। 

सचिन पायलट को लेकर वसुंधरा की चुप्पी से उलझन में है भाजपा

राजस्थान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भाजपा सचिन पायलट को अपने खेमे में शामिल करने का पूरा जोर लगा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े नेता पायलट को खुले तौर पर भाजपा में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं। लेकिन इस मामले में वसुंधरा राजे की चुप्पी भाजपा को पेशोपश में डाले हुए है। राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर भी राजे ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भी वह नहीं पहुंची थीं। 

ऐसे में वसुंधरा का रुख यही संकेत देता है वह सचिन पायलट को लेकर पार्टी नेतृत्व के रुख से सहमति नहीं रखती हैं। हालांकि, राजे का राजस्थान भाजपा में कद खासा ऊंचा है और ऐसे में पायलट को पार्टी में उनकी मर्जी के खिलाफ लाना राज्य में पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानकारी के अनुसार पार्टी इसे लेकर हर पहलू पर विचार कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सोनकर शात्री कहते हैं कि सचिन पायलट को पार्टी में लाने से पहले भाजपा को वसुंधरा राजे को विश्वास में लेना होगा।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed