दिल्‍ली हिंसा: जावेद अख्‍तर ने कर दिया ऐसा ट्वीट, लोग पूछ रहे सवाल

जावेद अख्तर ने ट्वीट करके कहा, 'इतने लोग मारे गए, इतने लोग घायल हुए, इतने घर जलाए गए, दुकानों में लूट हुई, लेकिन पुलिस ने एक ही घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस के सतत प्रयास को सलाम.'

Last Updated : Feb 28, 2020, 06:45 AM IST
    • नाम ताहिर होने से जावेद अख्तर को अफसोस
    • AAP ने स्वीकारे ताहिर के आरोप
    • ताहिर हुसैन पर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप
दिल्‍ली हिंसा: जावेद अख्‍तर ने कर दिया ऐसा ट्वीट, लोग पूछ रहे सवाल

दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हमला करने का आरोप लगा है और पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इस बीच जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. जावेद अख्तर ने ट्वीट करके कहा, 'इतने लोग मारे गए, इतने लोग घायल हुए, इतने घर जलाए गए, दुकानों में लूट हुई, लेकिन पुलिस ने एक ही घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस के सतत प्रयास को सलाम.' जावेद अख्‍तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसे मामले में भी आरोपी के धर्म को देखा जा रहा है.

ताहिर पर आरोप
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया था तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए.

इस बीच दिल्ली में हुई हिंसा पर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है. केस दयालपुर थाने में दर्ज हुआ. ताहिर हुसैन पर IB के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़