सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Tahir hussain keeps his side on delhi violence and IB constable murder opposition attacks

घर में पेट्रोल बम और अंकित शर्मा की हत्या पर आप पार्षद ताहिर ने किया ये दावा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Thu, 27 Feb 2020 05:18 PM IST
Tahir hussain keeps his side on delhi violence and IB constable murder opposition attacks
ताहिर हुसैन - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

आप पार्षद ताहिर हुसैन ने दंगों में और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के स्टाफर की हत्या में अपनी संलिप्तता से गुरुवार को इनकार कर दिया। गौरतलब है कि आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने हत्या का आरोप हुसैन पर लगाया है।



अंकित शर्मा मंगलवार(25 फरवरी) से लापता थे और उनका शव बुधवार को चांद बाग इलाके के एक नाले से मिला था। शर्मा के परिजनों ने दावा किया कि उनकी हत्या के पीछे स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन और उसके साथियों का हाथ है। वह अंकित को ताहिर की बिल्डिंग में खींच ले गए थे और फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला।




इस आरोप के सामने आने के बाद ताहिर ने पहले तो एक वीडियो डालकर अपनी सफाई दी। अब वह पत्रकारों से बातचीत कर अपनी सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि, 'मुझे खबरों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या का इल्जाम मुझ पर लगाया जा रहा है। ये झूठे और निराधार आरोप हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को ही अपने घर से चले गए थे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

'मेरा और मेरे परिवार का कुछ लेना-देना नहीं है'

हुसैन ने कहा कि, घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे निशाना बनाना गलत है। इससे मेरा और मेरे परिवार का कुछ लेना-देना नहीं है।'

हुसैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि, मैंने दंगा रोकने का काम किया, मैं निर्दोष हूं। मैंने लोगों को मेरी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका। 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे बिल्डिंग की तलाशी ली और हमें बाहर निकाल दिया। बाद में उन्होंने हमें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। 25 फरवरी शाम चार बजे तक पुलिस मेरी बिल्डिंग में थी।

ताहिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने पुलिस से विनती की कि उनके इलाके में मौजूद रहें क्योंकि मेरी बिल्डिंग को टारगेट किया जा रहा है और वहां से कुछ गलत काम किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस मेरी बिल्डिंग में मौजूद थी। मैं पुलिस की कार्रवाई में उसके साथ हूं।

मैं आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उसे न्याय मिलना ही चाहिए। मेरा इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। इस केस की अच्छे से जांच होनी चाहिए।

विपक्षी लगा रहे ताहिर पर आरोप, जानिए किसने क्या कहा

कपिल मिश्रा

एक के बाद एक कई ट्वीट कर कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया कि, 'डंके की चोट पर कह रहा हूं, अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जायेगी।'


राघव चड्ढा ने कहा- 

आप विधायक राघव चड्ढा ने ताहिर हुसैन पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा है कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। दोषी किसी भी पार्टी का हो वह बचना नहीं चाहिए। हमारे पास जांच एजेंसी नहीं है और न ही कोई सबूत है। हम नहीं कह सकते कि ताहिर निर्दोष हैं या गुनहगार। अगर जांच में ताहिर दोषी पाए जाएं तो उन्हें जरूर सजा हो।
 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- आप कर चुकी थी दंगे की पूरी तैयारी

प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने दंगे की पूरी तैयारी कर रखी थी। अगर अमानतुल्लाह खान ने जिन्ना वाली आजादी के लिए नहीं उकसाया तो क्या किया? हिंसा के माहौल में ये लोग अपना कर्तव्य भूलकर राजनीति कर रहे हैं।
 

गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, आईबी जवान अंकित शर्मा को मार कर लाश नाली में फेंक देना, घर में दंगाइयों को पनाह देना और पेट्रोल बम फेंकना! ऐसे आरोप एक प्रतिनिधि पर लग रहें है! अगर ये साबित होता है, तो ताहिर हुसैन को ना जनता माफ करेगी, ना कानून और ना भगवान। मिस्टर केजरीवाल आपकी चुप्पी हमें बेचैन कर रही है।
 

संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि अगर कोई भी शख्स जो हिंसा में शामिल है, चाहे वो किसी भी पार्टी, धर्म या जाति का हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ताहिर हुसैन ने पहले ही अपना बयान दे दिया है कि वह सभी सबूत पुलिस को दे चुका है कि कैसे उसके घर में भीड़ घुसी और हमला किया। उसने कैसे पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस आठ घंटे देरी से पहुंची और तब जाकर उसे और उसके परिवार को वहां से निकाला।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed