सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Donald Trump India Visit: US President visit agra Gujarat Tajmahal know all updates

डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा में लग सकती है रक्षा सौदों पर मुहर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र रहेगा मुख्य मुद्दा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Trainee Trainee Updated Wed, 19 Feb 2020 06:54 PM IST
सार

यह ट्रंप का पहला भारत दौरा है। खबरों के मुताबिक दोनों नेता भारत और अमेरिका के आपसी संबंधों को मजबूती देने पर बात करेंगे।

विज्ञापन
Donald Trump India Visit: US President visit agra Gujarat Tajmahal know all updates
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियां जोरो शोरों पर है। इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कुछ रक्षा सौदों पर मुहर लग सकती है। वहीं सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी जा रही है कि दोनों देशों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और रणनीति एक प्रमुख मुद्दा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओर से कुछ मामलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। इसके तहत विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के बीच मौजूद अभूतपूर्व संबंध को और मजबूती प्रदान करेगी।

विज्ञापन



उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को रक्षा और व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर वार्ताएं करेंगे। इसके साथ ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाला 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तर्ज पर ही आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत की यात्रा पर आएगा। श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के लिए आयोजित होने वाले दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे।
विज्ञापन

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी खबर में कहा है कि भारत और अमेरिका किसी भी व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, दोनों देश दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए निर्णय करेंगे।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर फोकस, जम्मू-कश्मीर पर नहीं होगी बात

ट्रंप की यात्रा को लेकर बुधवार को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान भारत-प्रशांत क्षेत्र पर दोनों देश की ओर से प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में एक मजबूत साझेदारी पहले से चल रही है और कुछ अन्य सौदे होने की संभावना है।

राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया जाएगा या नहीं इस सवाल के जवाब में सरकार के सूत्रों ने कहा कि हमें जम्मू-कश्मीर के प्रमुख कारक होने की उम्मीद नहीं है; अमेरिकी राजदूत पहले ही दो बार जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। हमने क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए अधिकांश प्रतिबंध हटा लिए हैं।

सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने पहले ही कहा है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे द्विपक्षीय रूप से हल करने की जरूरत है। कानून बदलना भारत का आंतरिक मामला है। हमारी समझ है कि यह मुद्दा उनके बीच हैं।

भारत करेगा तरजीही देश के दर्जे की मांग

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही कई अवसरों पर इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की बात कह चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि हालांकि भारत की ओर से इस बात से हमेशा से ही इनकार किया जाता रहा है, ऐसे में हमें नहीं लगता ट्रंप की यात्रा के दौरान मध्यस्थता की कोई बात सामने आएगी। यह बात जरूर है कि भारत इस दौरान अमेरिका से तरजीही देश (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफ्रेंसेज, जीएसपी) का दर्जा हासिल करने के लिए इसकी बहाली की मांग करेगा।

कोई व्यापार सौदा नहीं अटका
इससे पहले सरकार के सूत्रों ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कोई व्यापार सौदा अटका नहीं है, वाणिज्य मंत्री और उनके अमेरिकी समकक्ष ने बातचीत में शामिल होने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच व्यापक चर्चा होगी और बाद में मुक्त व्यापार समझौता होगा। वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच एक रणनीतिक साझेदारी और दूरंदेशी संबंध हैं।
विज्ञापन

आठ महीने बाद पांचवी बार मिलेंगे मोदी-ट्रंप

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि भारत और अमेरिका ट्रंप की यात्रा के दौरान रक्षा क्षेत्र, आतंकवाद, आपसी संपर्क, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भी वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पांचवी मुलाकात होगी। दोनों ही नेता आठ महीने बाद एक दूसरे से मिलेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आने वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में कई कैबिनेट मंत्रियों के आने की भी संभावना है।

ट्रंप का पहला भारत दौरा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। सबसे पहले वह गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिलानिया ट्रंप भी होंगी।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed