सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Australia 2nd odi live cricket score news and match updates

IND vs AUS: भारत ने 36 रन से जीता राजकोट वन-डे, बैंगलोर में होगा सीरीज का फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अंशुल तलमले Updated Sat, 18 Jan 2020 05:57 AM IST
सार

IND vs AUS: राजकोट में खेले गए तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दी। इस मैदान पर तीन वन-डे में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन (96), विराट कोहली (78) और केएल राहुल (80) की अर्धशतकीय पारी के बूते निर्धारित 50 ओवर्स में छह विकेट खोकर 340 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के नाम एक विकेट आया। अब सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।  

India vs Australia 2nd odi live cricket score news and match updates
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अब से कुछ ही देर बाद दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आएंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह स्क्वॉड में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को शामिल किया है।


 

लगता है टॉस में एकबार फिर मुंबई वन-डे की झलक देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने दोबार टॉस जीता और पहले वन-डे की ही तरह भारतीय टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क,  केन रिचर्डसन, एडम जांपा
 
विज्ञापन
विज्ञापन

बड़े बदलाव के साथ उतरा भारत

पंत की गैर-मौजूदगी में कर्नाटक के मनीष पांडे को जगह मिली है। पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन-डे में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपिंग), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
 

पहला ओवर मेडन

पहला ओवर लेकर आए पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा किया। रोहित शर्मा के पास इन गेंदों का कोई जवाब नहीं था। संभलकर खेलते हुए उन्होंने पहला ओवर मेडन जाने दिया।
विज्ञापन

दिलचस्प आंकड़ा

इस मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम वन-डे में पहली बार आमने-सामने है। भारत ने इस मैदान पर दो वनडे खेले हैं और दोनों हारे हैं। एससीए स्टेडियम पर 2013 को इंग्लैंड से नौ रन और अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका से 18 रन से हार मिली थी। 06 मुकाबले (दो टेस्ट, दो वनडे, दो टी-20) भारत ने इस मैदान पर खेले हैं जिसमें तीन जीते (दो टी-20, एक टेस्ट), दो हारे और एक ड्रॉ रहा है।

तीसरे ओवर में दो चौके

पहला ओवर लेकर आए पैट कमिंस को उनके तीसरे ओवर में दो चौके लगे। दूसरी गेंद में शिखर धवन ने चौका जमाया तो पांचवीं गेंद में रोहित शर्मा ने अपने बाउंड्री का खाता खोला। तीन ओवर के बाद: भारत का स्कोर 14/0, रोहित शर्मा (10) और शिखर धवन (4)

पांच ओवर बाद टीम का स्कोर

भारत का स्कोर 23/0, रोहित शर्मा (18) और शिखर धवन (5)

51 गेंदों में 50 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा और शिखर धवन अब क्रीज पर जम चुके हैं। खराब गेंदों पर आक्रमण और अच्छी गेंदों को सम्मान करते हुए भारत की 50 रन की साझेदारी पूरी। नौ ओवर के बाद: भारत का स्कोर 52/0, रोहित शर्मा (25) और शिखर धवन (26)
 

शिखर धवन चोटिल

नौवें ओवर की दूसरी गेंद शिखर धवन के सीने में लगी। गब्बर मैदान पर लेट चुके हैं। टीम फिजियो उनका इलाज कर रहे हैं। दर्द से कराहते शिखर को पैट कमिंस की तेज शॉर्ट डिलिवरी पसलियों पर लगी, उम्मीद है कि यह मामूली चोट ही होगी।
 

पहली बार स्पिनर कौ मौका

टीम इंडिया के लिए 12वां ओवर एडम जांपा लेकर आए हैं। ओवर से कुल चार रन आए। 12 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 68/0, रोहित शर्मा (32) और शिखर धवन 33)

रोहित शर्मा आउट

81 रन की साझेदारी के बाद टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा 42 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। स्पिनर एडम जांपा की आगे पिच की गई गेंद पर स्विप के प्रयास में हिटमैन पूरी तरह चकमा खा गए। अंपायर ने बिना समय गंवाते अंगुली उठा दी। फैसले से असंतुष्ट उपकप्तान ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन वहां भी वह अपना विकेट नहीं बचा पाए। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट एक बार फिर अपनी पुरानी पोजिशन नंबर तीन पर।
 

नंबर तीन पर विराट की वापसी

पिछले मैच में खुद की जगह नंबर तीन पर केएल राहुल को भेजने के बाद कप्तान विराट कोहली की बेहद आलोचना हुई थी, लेकिन करो या मरो के इस मुकाबले में वह एक बार फिर अपनी पुरानी पोजिशन पर आए। 15 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 87/1, शिखर धवन (35) और विराट कोहली (6)

20 ओवर का खेल पूरा

20 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 120/1, शिखर धवन (48) और विराट कोहली (22)

शिखर धवन का पचासा

शिखर धवन ने करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया। सीरीज में यह उनके बल्ले से निकला लगातार दूसरा अर्धशतक है। 22 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 131/1, शिखर धवन (55) और विराट कोहली (26)

शिखर को कंगारू पसंद हैं

यह शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा बड़ा स्कोर है। इसके पहले ओवल में उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 117 का स्कोर बनाया। मुंबई में खेले गए पिछले मैच में 74 रन उनके बल्ले से निकले थे तो आज भी वह 58 रन पर नाबाद खेल रहे हैँ।

एक ओवर में 12 रन

शिखर धवन ने एश्टन एगर के 27वें ओवर में तेजी से रन बटोरे और एक छके और एक चौके के साथ 12 रन लिए।

धवन शतक से चूके

शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन केन रिचर्डसन की खराब गेंद पर आउट हो गए। 29वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन फाइन लेग की तरफ शॉट खेलना चाहते थे लेकिन मिशेल स्टार्क को आसान कैच दे बैठे। धवन ने आउट होने से पहले 90 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए।

अय्यर चौथे स्थान पर

धवन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए एक बार फिर से श्रेयस अय्यर को भेजा गया है। वे अब कप्तान कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे और स्कोर को आगे ले जाएंगे।

अय्यर लौटे पवेलियन

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और एडम जांपा का शिकार हुए। जांपा के 33वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर फ्लिक शॉट खेलना चाहते थे ;लेकिन सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए और 17 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए।
 

विराट कोहली का अर्धशतक

भारत का स्कोर 225/3, विराट कोहली (59) और केएल राहुल (10)
 

विराट-राहुल की जोड़ी जमी

चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और केएल राहुल शानदार साझेदारी कर रहे हैं। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 249/3, विराट कोहली (77) केएल राहुल (41)

जांपा के पांचवीं बार शिकार हुए विराट

एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 350 का आंकड़ा छू लेगी। 43 ओवर्स में भारत का स्कोर 276/3 था। तभी 43.1 पर एडम जांपा ने विराट कोहली का काम तमाम कर दिया। विराट ने गेंदबाज के सिर के ऊफर से एक ऊंचा शॉट खेला, लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए जा रही है, लेकिन बाउंड्री पर एश्टन एगर ने शानदार कैच लपका, जब उन्हें लगा कि बैलेंस बिगड़ रहा है तो नजदीक खड़े स्टार्क की ओर गेंद उछालकर कोहली को शतक से रोक दिया। विराट 76 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए।

मनीष पांडे फिर फेल

टीम इंडिया इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि नए बल्लेबाज मनीष पांडे एक बार फिर सस्ते में निपट गए। अगली ही ओवर की पहली गेंद पर रिचर्डसन ने मनीष पांडे को चलता किया। विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पांडे गेंद को मिडिल नहीं कर पाए और चार गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। यह सात गेंदों के भीतर मेजबान को दूसरा झटका था। इस ओवर से कुल सात रन आए। 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 285/5, केएल राहुल (46), रवींद्र जडेजा (5)

भारत ने पार किया 300 रन का आंकड़ा

45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के 300 रन पूरे।

भारत पर पांच रन का जुर्माना

आप सभी के लिए अपडेट, भारत को पिच पर दौड़ने के लिए 5 रन का जुर्माना ठोका गया। ऑस्ट्रेलिया 5-0 से लक्ष्य का पीछा शुरू करेगा। रवींद्र जडेजा को पहले भी अंपायर ने चेतावनी दी थी।

केएल राहुल की बेहतरीन पारी का अंत

आखिरकार केएल राहुल की बेहतरीन पारी का अंत हुआ। लोकेश रन आउट हुए। 52 गेंदों में 80 रन की धांसू पारी बनाकर वह पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने छक्के चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत ने बनाए 340 रन

टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 80 रन की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 78 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। पेसर केन रिचर्डसन को दो विकेट मिले।
 

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

पिछले मैच के शतकवीर खतरनाक डेविड वार्नर 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने एक बेहतरीन कैच लपकते हुए वार्नर की पारी का अंत किया। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/1, आरोन फिंच (1), स्टीव स्मिथ (1)
 

नवदीप सैनी ने थामी गेंद

महज दो मैच अनुभवी युवा पेसर नवदीप सैनी अपना पहला ओवर लेकर आए। पेस के साथ अच्छी लाइन-लेंथ वाले इस ओवर में महज तीन ही रन आए। वार्नर के आउट होने के बाद माने कंगारू स्कोरबोर्ड में ब्रेक सा लग गया है। 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/1, आरोन फिंच (18, स्टीव स्मिथ (3)

10वें ओवर में शमी की पिटाई

शमी के इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने तीन चौके जमाए। शमी को स्टम्प टू स्टम्प गेंद रखनी होगी।

11वां ओवर जडेजा लेकर आए हैं

यह उनका घरेलू घरेलू मैदान है...पिच को अच्छे से समझते हैं। बल्ले से भी 16 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए थे।
 

15वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव

पिछले मैच में कुलदीप यादव ने आरोन फिंच को बेहद परेशान किया था। शायद यही वजह है कि इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान कोहली ने कुलदीप पर भरोसा जताया है। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/1, आरोन फिंच (33) स्टीव स्मिथ (26)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

कप्तान आरोन फिंच 33 रन बनाकर आउट। कुलदीप यादव द्वारा बनाए गए दबाव का असर अगले ओवर में हुआ। रवींद्र जडेजा की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान गच्चा खा गए। विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने बेहतरीन काम दिखाया। थर्ड अंपायर ने बिग स्क्रीन पर आउट का फैसला सुनाया।
 

पहली वन-डे गेंद खेलेंगे मार्नस लाबुशाने

साल 2019 में सर्वाधिक 1104 टेस्ट रन बनाने वाले मार्नस लाबुशाने आज पहली बार वन-डे गेंद खेलेंगे। मुंबई वन-डे में उन्होंने डेब्यू किया था, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

अर्धशतक के करीब स्टीव स्मिथ

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121/1, स्टीव स्मिथ (48), मार्नस लाबुशाने (17)

स्टीव स्मिथ का अर्धशतक

47 गेंदों में स्मिथ ने पूरा किया अर्धशतक। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
 
 

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150/2

28.3 ओवर में जोरदार अपील। जडेजा ने स्टीव स्मिथ को पूरी तरह गच्चा दिया। अंपायर ने सिरे से नकारा। डीआरएस लेने में कप्तान कोहली को कोई हिचकिचाहट नहीं। हालांकि भारत को विकेट नहीं मिला, लेकिन रीव्यू कायम रहेगा। 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/2. स्टीव स्मिथ (69) मार्नस लाबुशाने (45)

लाबुशाने को जडेजा ने फंसाया

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने के बीच 96 रन की साझेदारी हो चुकी थी। खेल भारत के हाथ से निकल रहा था। तभी 30.5 ओवर में एकस्ट्रा कवर के ऊपर से मारने की फिराक में वह मिड ऑफ के फिल्डर मोहम्मद शमी द्वारा धरे गए। लाबुशाने ने 47 गेंदों में 46 रन बनाए। 31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 178/3. स्टीव स्मिथ (75) एलेक्स कैरी (0)

ऑस्ट्रेलिया को 16 ओवर्स में 142 रन की दरकार। 199/3 स्टीव स्मिथ (81) एलेक्स कैरी (14)

धवन की पसलियों में चोट लगी, क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे

पसलियों पर पैट कमिंस की तेज बाउंसर लगने से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे हैं। युजवेंद्र चहल उनकी जगह क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं। धवन भारतीय पारी के दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोटिल हो गए थे, उन्होंने दर्द के बावजूद 96 रन की पारी खेली।

यह भी संयोग है कि विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान धवन चोटिल हो गए थे। तब नाथन कोल्टर नाइल की उठती गेंद उनके अंगूठे पर लगी थी। धवन ने उस मैच में भी सर्वाधिक 117 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाए थे।

संभावना है कि धवन का एहतियात के तौर पर स्कैन किया जाएगा और अगर उनकी पसली में फ्रैक्चर हुआ तो उन्हें फिर से लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।

38वें ओवर में भारत को दो विकेट

कुलदीप यादव की दूसरी गेंद पर एलेक्स कैरी 18 रन बनाकर आउट। कोहली ने लपका आसान कैच। इस तरह कुलदीप के 100 एकदिवसीय विकेट पूरे। 58 वनडे मैच में शमीा ने 100 विकेट पूरे किए। सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर। पांचवीं गेंद में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। स्टीव स्मिथ 98 पर आउट। कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप ने इस ओवर में दो रन देकर दो विकेट झटके. कैरी और स्मिथ का विकेट लिया।

नौ ओवर में 100 रन की दरकार

41 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 241/5, एश्टन टर्नर (8) और एश्टन एगर (7)

44वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका। मोहम्मद शमी की यॉर्कर पर एश्टन टर्नर 13 रन पर बोल्ड

दूसरी गेंद पर एक और विकेट। पैट कमिंस को पहली गेंद पर ही शमी ने बोल्ड किया। दो लगातार विकेट मिले। शमी के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका।

विश्व कप में ली थी हैट्रिक

India vs Australia 2nd odi live cricket score news and match updates
मोहम्मद शमी
मिचेल स्टार्क के खिलाफ LBW की जोरदार अपील। अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। हैट्रिक से चूके मोहम्मद शमी। अगर वह हैट्रिक ले लेते तो विश्व कप के बाद उनकी यह दूसरी हैट्रिक होती। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने विश्व कप 2019 के दौरान हैट्रिक ली थी।

47वें ओवर में नवदीप सैनी ने दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कब्र में आखिरी कील ठोकी। इस ओवर में पहले अपनी जबरदस्त यॉर्कर में एश्टन एगर ने LBW किया फिर मिचेल स्टार्क (6) को विकेट के पीछे राहुल के हाथों लपकवाया। 47 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 279/9, एडम जांपा (4) और केन रिचर्डसन (1) ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में 62 रन की दरकार

49वें ओवर में शमी ने 19 रन दिए। केन रिचर्डसन ने एक छक्का और दो चौका लगाया। 10 ओवर में शमी ने 77 रन देकर 3 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस तरह वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दी।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन (96), विराट कोहली (78) और केएल राहुल (80) की अर्धशतकीय पारी के बूते निर्धारित 50 ओवर्स में छह विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह के नाम एक विकेट आया। अब सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

शतक से चूके दो बल्लेबाज

मैच में दो बल्लेबाज शतक से चूके, पहले भारत की ओर से धवन 96 रन फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 98 पर पवेलियन लौटे।

रविवार को होगा फाइनल

इस तरह तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जो यह मैच जीतेगा वह सीरीज का सिकंदर बनेगा।

इस मैदान पर तीन वन-डे में टीम इंडिया की ये पहले जीत है। इस जगह भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम वन-डे में पहली बार आमने-सामने थी। भारत ने इस मैदान पर दो वन-डे खेले थे और दोनों में ही हार मिली थी। एससीए स्टेडियम पर 2013 में इंग्लैंड से नौ रन और अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका से 18 रन से हार का मुंह देखने पड़ा था।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed