अमेरिका की जूलिया वेब तीन बच्चों की मां हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी महज 10 महीने की है। लेकिन उनकी यह पहचान नहीं है। वे वर्ल्ड रिकॉर्डधारी मैराथन धाविका बन गईं हैं। दरअसल, जूलिया ने 10 महीने की बेटी गैब्रिएला को स्ट्रालर (बच्चे को बिठाकर धकेलने वाली गाड़ी, इसे प्रैम भी कहते हैं) में लेकर हॉफ मैराथन पूरी की है।

उन्होंने 21.0975 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में पूरी की। ओकलाहोमा में हुई रूट 66 हाफ मैराथन पूरी करते ही वे वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बन गईं। वे स्ट्रालर को धक्का देते हुए सबसे कम समय में हॉफ मैराथन पूरी करने की वाली महिला बन गईं हैं। हालांकि, उनकी इस उपलब्धि को अभी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से मान्यता मिलना बाकी है।

36 साल की जूलिया कितनी तेज दौड़ रही होंगी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर आई महिला से उन्होंने 2 मिनट पहले ही अपनी रेस पूरी कर ली थी। जूलिया की इस जीत में उनके पति एलन वेब का भी बड़ा योगदान रहा। वे पूरी रेस के दौरान जूलिया के साथ रहे। उन्होंने इस दौरान जूलिया की तस्वीरें खींची और उनकी रेस का वीडियो भी बनाया।

एलन वेब ने जूलिया के वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेज दिया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड की समिति जूलिया वेब के वीडियो को देखने के बाद 12 हफ्ते में फैसला करेगी। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड एक घंटे 27 मिनट 34 सेकंड का है। यह ब्रिटेन की लिंडसे जेम्स ने 2016 में बनाया था। जूलिया की 4 और 7 साल की दो और बेटियां हैं। जूलिया अब अमेरिका की ओलंपिक टीम के ट्रायल के लिए तैयारी करेंगी।