गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. बोले शिवराज सिंह, नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (12:51 IST)

बोले शिवराज सिंह, नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली

Shivraj Singh Chauhan | बोले शिवराज सिंह, नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली
भोपाल। तेलंगाना में एक युवती के साथ दुष्कर्म और जलाकर मारने के मामले के सभी चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'जो जस कीन, तो तस फल चाखौं।'

 
चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए।
 
चौहान ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ के बाद पूरे देश ने चैन की सांस ली है। आरोपियों ने निर्दयता से बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला था। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों को बेटी के साथ हुई घटना को लेकर पहले सोचना चाहिए।
ये भी पढ़ें
निर्भया की मां ने की हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा, कहा- उचित न्याय किया