देश
  • text

PRESENTS

जम्‍मू कश्‍मीर: कुपवाड़ा में आया बर्फीला तूफान, सेना के कई जवान लापता

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / जम्‍मू कश्‍मीर: कुपवाड़ा में आया बर्फीला तूफान, सेना के कई जवान लापता

जम्‍मू कश्‍मीर: कुपवाड़ा में आया बर्फीला तूफान, सेना के कई जवान लापता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन में सेना के कई जवान दब गए हैं (सांकेतिक फोटो, ANI)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन में सेना के कई जवान दब गए हैं (सांकेतिक फोटो, ANI)

भारतीय सेना (Indian Army) के सूत्रों के मुताबिक इन जवानों की खोज और बचाव के लिए अभियान (Search and Rescue Operations) च ...अधिक पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर. कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के तंगधार इलाके (Tangdhar Area) में हुई हिमस्खलन (Avalanche) की अलग-अलग घटनाओं में सेना के कई जवान लापता हैं. सेना (Indian Army) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अभी हाल ही में सियाचिन में भी बर्फीला तूफान आया था.

    सूत्रों के मुताबिक इन जवानों की खोज और बचाव के लिए अभियान (Search and Rescue Operations) चलाया जा रहा है. लापता जवानों की तलाश में सेना की एआरटी (Avalanche Rescue Team) को लगाया गया है.

    उत्तरी कश्मीर में हुई हैं हिमस्खलन की दोनों घटनाएं
    मिली सूचना के मुताबिक, मंगलवार को हिमस्खलन की दो घटनाएं बांदीपोरा (Bandipora) के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में हुई हैं. यह दोनों इलाके उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के अंतर्गत आते हैं. 18 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर हुए हिमस्खलन (Avalanche) में 4 जवानों के लापता होने की बात कही जा रही है




    4 जवान सियाचिन के हिमस्खलन में हो गए थे शहीद
    इससे पहले, 30 नवंबर को दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर (Southern Siachen Glacier) में लगभग 18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेना का गश्ती दल शनिवार को हिमस्खलन (avalanche) की चपेट में आ गया था. इसमें सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए थे.

    यह सियाचिन में मात्र 15 दिनों में हुआ दूसरा हिमस्खलन था. उससे कुछ दिन पहले ही दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) में हुए एक हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे. बर्फ में दबने से 2 नागरिकों की भी मौत हो गई. सेना के अधिकारियों (Army Officers) ने बताया कि जिस इलाके में यह दुर्घटना हुई, वह जगह 19,000 फीट या उससे ज्यादा ऊंचाई पर है.

    यह भी पढ़ें: J&K: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में 2 नागरिकों की मौत, 6 घायल

    Tags: Avalanche, Indian army, Jammu and kashmir, Kupwara