Please enable javascript.संसद LIVE: राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पास, कांग्रेस का वॉक आउट - parliament winter session 3 december 2019 news and live updates

संसद LIVE: राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पास, कांग्रेस का वॉक आउट

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | 3 Dec 2019, 4:46 pm
LIVE NOW
संसद LIVE: राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पास, कांग्रेस का वॉक आउट

आज संसद के शीतकालीन सत्र का 12वां दिन है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पेश किया जिसे राज्यसभा द्वारा पारित कर दिया गया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े अपडेट्स के लिए बनें रहें हमारे साथ...

हाइलाइट्स

  • इस समय राज्यसभा में दादरा और नागर हवेली व दमन और दीव (संघ राज्यक्षत्रों का विलयन), विधेयक 2019 पेश किया गया है जिस पर सदन में चर्चा चल रही है।
  • तीनों लोगों को वो सुरक्षा दी है जो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है। देश में सर्वोच्च सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है। मगर एसपीजी सुरक्षा ही मिले, ऐसा कहना तो उचित नहीं है।
    अमित शाह
  • बीजेपी के 120 कार्यकर्ताओं की हत्या केरल में हुई है। कम्युनिस्ट पार्टी या कांग्रेस कोई भी आए मारे बीजेपी के कार्यकर्ता ही जाते हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता भी इस देश के नागरिक ही हैं तो उनकी भी चिंता की जिम्मेदारी मेरी है। मैं पूरे देश का गृह मंत्री हूं।
    गृह मंत्री अमित शाह
  • राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 को ध्वनिमत से पारित किया गया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
  • प्रियंका वाड्रा जी के घर एक घटना हुई। तारीख 25 नवंबर को। प्रियंका के घर जो सुरक्षा है इसमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा जांच के बिना अंदर आते हैं। सुरक्षाकर्मियों के पास एक सूचना आई कि राहुल गांधी एक काली सफारी गाड़ी में आने वाले हैं। ठीक उसी समय एक काली सफारी गाड़ी आई और उसमें शारदा त्यागी कांग्रेस कमिटी खरगोरा मेरठ की नेता थीं। चूंकि समय भी वही था इसलिए वह बिना सिक्यॉरिटी जांच के अंदर चली गईं। चूंकि समय वही था और गाड़ी भी काली थी तो सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने उन्हें जाने दिया। यह एक इत्तेफाक था इसके बावजूद हमने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इस मामले में तीन लोगों को सस्पेंड किया गया है और डीआईजी इसकी जांच कर रहे हैं। इस तरह की चीजों को गोपनीय रखा जाता है। इसकी जानकारी प्रेस को नहीं देनी चाहिए थी। अगर राजनीति करनी है तो प्रेस को दे सकते हैं, वरना एक गोपनीय पत्र मुझे भी लिख सकते हैं: प्रियंका गांधी की सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री अमित शाह
  • राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पास हुआ। लोकसभा में पहले ही हो चुका है पास।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के घर पर सुरक्षा में हुई चूक पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- प्रियंका गांधी के घर पर गांधी परिवार के सदस्य बिना किसी सुरक्षा जांच के गुजरते हैं। उस दिन भी एक काली गाड़ी में राहुल गांधी के आने की सूचना थी लेकिन मेरठ कांग्रेस की नेता सुश्री शारदा 4 लोगों के साथ काली गाड़ी में आईं, पूर्व सूचना के आधार पर उस गाड़ी को चेक नहीं किया गया। यह एक इत्तेफाक था इसके बावजूद हमने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।
  • देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई। चंद्रशेखर जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी, आई के गुजराल जी और मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस किया गया है। लेकिन कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई।
    अमित शाह
  • बीजेपी के कार्यकर्ता इस देश के नागरिक नहीं हैं क्या? क्या मैं इसकी चिंता नहीं करूं? मैं पूरे देश का गृह मंत्री हूं। बीजेपी के कार्यकर्ता भी इस देश के नागरिक हैं और उसकी सुरक्षा की चिंता भी मेरी जिम्मेदारी: अमित शाह
  • हम किसी एक परिवार का नहीं बल्कि परिवारवाद का विरोध कर रहे हैंः गृह मंत्री अमित शाह
  • गृह मंत्री अमित शाह के जवाब पर राज्यसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा हंगामा किया जा रहा है।
  • SPG का गठन CRPF, ITBP, SSF, पुलिस और ऐसी अन्य सेनाओं द्वारा किया जाता है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि ये तीनों सुरक्षाएं उन लोगों द्वारा संरक्षित की जा रही हैं जो आज भी एसपीजी का हिस्सा रहे हैं।
    अमित शाह
  • पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई लेकिन उनको लेकर कांग्रेस में उस तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला जो गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर देखने को मिला। गांधी परिवार समेत इस देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
    अमित शाह
  • जो आरोप लग रहे हैं कि यह एसपीजी (संशोधन) बिल एक राजनीतिक प्रतिशोध है जबकि ऐसा नहीं है। इस बिल से अगर किसी का नुकसान होगा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होगा क्योंकि 5 साल के बाद तो उनको भी एसपीजी सुरक्षा नहीं मिलेगी। ऐसा तो है नहीं कि 5 साल बाद फिर से सुरक्षा का आकलन करके उनको सुरक्षा दी जाएगी।
    अमित शाह
  • इस देश में किसी भी व्यक्ति को खतरा हो सकता है लेकिन हम हर किसी को तो एसपीजी नहीं दे सकते हैं। एसपीजी सुरक्षा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री के लिए होना चाहिएः गृह मंत्री अमित शाह
    इस देश में किसी भी व्यक्ति को खतरा हो सकता है लेकिन हम हर किसी को तो एसपीजी नहीं दे सकते हैं। एसपीजी सुरक्षा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री के लिए होना चाहिएः गृह मंत्री अमित शाह
  • देश में किसी आम आदमी को प्रधानमंत्री से भी ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता हो सकती है। रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान अशोक सिंघल को भी सुरक्षा की जरूरत थी, लेकिन उनको तो एसपीजी नहीं दी गई न?
    अमित शाह
  • एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नहीं होती बल्कि उनके स्वास्थ्य, ऑफिस और अन्य चीजों की देखभाल भी करती है। अब जो लोग प्रधानमंत्री नहीं है उनको अब भी प्रधानमंत्री वाली सुरक्षा चाहिए, ऐसा नहीं होता है।
    अमित शाह
  • कुछ लोगों का कहना है कि एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 गांधी परिवार को ध्यान में रखकर लाया गया है, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है।
    गृह मंत्री अमित शाह
  • राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पर गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे हैं।
    राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पर गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे हैं।
  • अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में मंगलवार को भी हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट, क्लिक कर पढ़ें खबर
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे को सदन की कार्यवाही पर ध्यान न देने के लिए फटकार लगाई। दानवे ने सांसद के सवाल पर ध्यान नहीं दिया, उनसे फिर सवाल दोहराने को कहा था।
  • बीजेपी के निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीडीपी के बारे में उनके दिए बयान पर जिस तरह से सोशल मीडिया में उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल हो रहा है, वह असहनीय है।
  • उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि आगामी एक जून से पूरे देश में 'एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड' की व्यवस्था आरंभ हो जाएगी।
  • लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने महंगाई तथा प्याज की बढ़ती कीमतों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बिचौलिए कमा रहे हैं पैसा और लोग पिस रहे हैं।
  • भोजनावकाश के लिए लोकसभा को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
  • 5 अगस्त के बाद आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में कमी आई। 5 अगस्त 2019 से 27 नवंबर 2019 के बीच ऐसी 88 घटनाएं हुईं जबकि 12 अप्रैल 2019 से 4 अगस्त 2019 के बीच 106 घटनाएं हुई थीं: लोकसभा में गृह मंत्रालय
  • कई बार विदेशों में भारतीय मिशनों की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ भारतीय महिलाएं विदेशों में विशेष रूप से इमिग्रेशन क्लिरेंस के बिना खाड़ी देशों में रोजगार चाहती हैं। ऐसी महिलाएं रोजगार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की चपेट में आ जाती हैं: लोकसभा में गृह मंत्रालय
  • लोकसभा में खाड़ी के देशों में बड़े पैमाने पर महिलाओं और किशोरियों की तस्करी के सवाल पर गृह मंत्रालय का जवाब आया कि ऐसी घटनाएं भारत सरकार के नोटिस में नहीं आई हैं।
  • निर्बल तो आप हैं दादा कि एक ही परिवार की महिला के लिए आप खड़े हैं और उसी के सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं: पूनम महाजन, बीजेपी सांसद
  • कल तेलंगाना डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना पर सभी सांसद एक साथ खड़े हुए। कुछ समय बाद जिनके नाम में 'धीर' है ऐसे अधीर रंजन जी के अपने धीर का बांध फूट गया। वित्त मंत्री पर उन्होंने जो टिप्पणी की वह सबसे बुरा हुआ: पूनम महाजन, बीजेपी सांसद, लोकसभा में
    कल तेलंगाना डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना पर सभी सांसद एक साथ खड़े हुए। कुछ समय बाद जिनके नाम में धीर है ऐसे अधीर रंजन जी के अपने धीर का बांध फूट गया। वित्त मंत्री पर उन्होंने जो टिप्पणी की वह सबसे बुरा हुआ: पूनम महाजन, बीजेपी सांसद, लोकसभा में
  • मैथिली में बोलते हुए बीजेपी सांसद प्रभात झा ने राज्यसभा में मैथिली की उपेक्षा पर सवाल उठाया। सभापति वेंकैया नायडू ने भी मैथिली में उन्हें बाद में कहा बहुत-बहुत धन्यवाद छै।
  • बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के दोनों बयानों पर उनसे माफी मांगने को कहा, संसद में हंगामा जारी है। चौधरी ने कल सदन में वित्त मंत्री को 'निर्बला' कहा था और इससे पहले वह मोदी-शाह को घुसपैठिया कह चुके हैं।
  • मैं देश के लोगों से '112' आपातकालीन हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने की अपील करता हूं। इसे पूरे देश में लागू किया जा रहा है। जीआरपी और पुलिस रेलवे स्टेशन पर और सीआईएसएफ एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। राज्यों को '112' हेल्पलाइन को लागू करने के लिए धनराशि मंजूर की गई है: जीके रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
  • दिल्ली: आप के सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता संसद परिसर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह ने बताया, 32000 टन प्याज सड़ गए। केंद्र ने ऐक्शन क्यों नहीं लिया? आप प्याज को सड़ने दे सकते हैं लेकिन उसे कम दाम में बेच नहीं सकते।'
  • कांग्रेस पार्टी आज राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाएगी। लोकसभा में हमारे नेता आज शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे और हम कल इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे: कोडिकुनिल सुरेश, कांग्रेस सांसद (प्रियंका गांधी के आवास पर सुरक्षा संबंधी चूक पर)
    कांग्रेस पार्टी आज राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाएगी। लोकसभा में हमारे नेता आज शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे और हम कल इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे: कोडिकुनिल सुरेश, कांग्रेस सांसद (प्रियंका गांधी के आवास पर सुरक्षा संबंधी चूक पर)
  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में सांसदों की उपस्थिति से संतुष्ट नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए कहा चाहे कोई विधेयक पेश हो रहा हो या नहीं: सूत्र
  • कांग्रेस सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का ने 'रथ यात्रा के दौरान पुरी में एक आदिवासी लड़की से रेप' को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
  • कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 'पूरे देश में प्याज और अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों' को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
  • गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल 2019 पेश करेंगे। इससे पहले 27 नवंबर को इसो लोकसभा में पेश किया गया था।
  • टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने राज्यसभा में 'देश में फेक करंसी' को लेकर शून्यकाल का नोटिस दिया है।
  • बीजू जनता दल के सांसद प्रसन्न आचार्य ने राज्यसभा में 'ओडिशा में इंटरनैशनल डिजास्टर रेसिलिएन्स ऐंड रिस्क मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना' को लेकर शून्यकाल का नोटिस दिया है।
    बीजू जनता दल के सांसद प्रसन्न आचार्य ने राज्यसभा में ओडिशा में इंटरनैशनल डिजास्टर रेसिलिएन्स ऐंड रिस्क मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना  को लेकर शून्यकाल का नोटिस दिया है।
  • संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है।
  • नमस्ते, एनबीटी आपके लिए लाया है संसद की कार्यवाही से जुड़ा लाइव ब्लॉग, जहां आपको मिलेगा दोनों सदनों की कार्यवाही से जुड़े हर बड़े अपडेट्स, तो बने रहिए हमारे साथ