सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shanmuga Subramanian told how he discovered debris of Vikram Lander

विक्रम लैंडर के मलबे को किस तरह ढूंढा, इंजीनियर शनमुग ने बताई एक-एक बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: अमित मंडल Updated Tue, 03 Dec 2019 05:53 PM IST
विज्ञापन
Shanmuga Subramanian told how he discovered debris of Vikram Lander
षनमुगा सुब्रमण्यन - फोटो : ANI
विज्ञापन

चंद्रयान 2 की लांचिंग के वक्त हादसे का शिकार हुए विक्रम लैंडर के मलबे को आखिर ढूंढ निकाला गया है। करीब तीन महीने बाद विक्रम लैंडर का मलबा चांद की सतह पर मिला है। इसे ढूंढने में सबसे बड़ी भूमिका चेन्नई के एक इंजीनियर ने निभाई है। 





पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर शनमुग सुब्रमण्यम ने नासा की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए विक्रम लैंडर के मलबे को ढूंढ निकालने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई दिनों तक नासा की तस्वीरों का अध्ययन किया और आखिर में कामयाबी भी मिली। बता दें कि चंद्रमा की सतह से टकराने के बाद से विक्रम लैंडर का संपर्क इसरो से टूट गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अपनी इस खास उपलब्धि पर  शनमुग ने कहा कि मुझे चांद की सतह पर कुछ अलग सा दिखा, मुझे लगा कि ये विक्रम लैंडर का मलबा ही होगा। फिर आज नासा ने भी इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, मैंने 4-5 दिन तक रोजाना 7-8 घंटे इसमें लगाए। सही जानकारी के साथ इसे कोई भी कर सकता था। इससे कई लोग प्रेरित होंगे। 
विज्ञापन
 

रोजाना 7-8 घंटे तस्वीरों का अध्ययन किया  

शनमुग ने बताया कि सात सितंबर से अक्टूबर की शुरुआत तक मैंने रोजाना करीब 7 से 8 घंटे तस्वीरों का अध्ययन किया। मुझे लैंडिंग साइट से करीब साढ़े सात सौ मीटर दूर एक सफेद बिंदु दिखा जो लैंडिंग से पहले की तस्वीर में नहीं दिख रहा था। उसकी चमक भी ज्यादा थी। तब मैंने अंदाजा लगाया कि यह विक्रम लैंडर का ही टुकड़ा है। तब मैंने ट्वीट किया कि शायद इसी जगह पर विक्रम चंद्रमा की मिट्टी में धंसकर दफन हो गया है।  

तस्वीरों की पिक्सेल स्कैनिंग की 

शनमुग ने बताया कि उनकी रुचि इसमें इसलिए बढ़ गई क्योंकि विक्रम लैंडर ठीक से लैंडिग ही नहीं कर पाया। नासा ने 17 दिसंबर को इस जगह की तस्वीर जारी की। इसे डाउनलोड करने के बाद मैंने इसे बीच बीच से छानना शुरू किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद मैंने इसरो के लाइव टेलीमेट्री डेटा के मुताबिक विक्रम लैंडर की आखिरी गति और स्थिति के अनुसार लगभग दो गुणा दो वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की पिक्सेल स्कैनिंग की।  
विज्ञापन
 

नासा ने दिया श्रेय 

शनमुग ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि मैंने जो ढूंढा है उसकी कभी न कभी पुष्टि जरूर होगी। मैंने नासा को अपनी खोज के बारे में ईमेल किया। उन्होंने इसकी गहराई से पड़ताल की और इसे सही पाया। मुझे इसका श्रेय भी दिया गया और इस संबंध में मेरे पास नासा का जवाब भी आया।  
नासा से ये जवाब आया 

मलबे की पहचान करने के बाद  शनमुग ने अपनी खोज के बारे में नासा को लिखा था। इसके बाद नासा ने इसके अध्ययन में कुछ वक्त लगाया और उनकी खोज की पुष्टि की। नासा के डिप्टी प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (एलआरओ मिशन) जॉन केलर ने  शनमुग को लिखा- धन्यवाद कि आपने हमें विक्रम लैंडर के मलबे की खोज के बारे में ईमेल किया। हमारी टीम इस बात की पुष्टि करती है कि लैंडिंग के स्थान की पहले और बाद की तस्वीरों में अंतर है। जानकारी मिलने के बाद टीम ने उस इलाके की और छानबीन की और इसके आधार पर घोषणा की जाती है कि नासा और एएसयू पेज में आपको इस खोज के लिए श्रेय दिया जाता है। 

बता दें कि  शनमुग सुब्रमण्यम एक मैकेनिकल इंजीनियर और कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं जो लेनोक्स इंडिया टेक्नोलॉजी सेंटर चेन्नई में काम करते हैं। मदुरई के रहने वाले  शनमुग सुब्रमण्यम इससे पहले कॉग्निजेंट में प्रोग्राम एनालिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed