सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Kejriwal ask donation from public he say AAP party dont have fund to fight Delhi assembly Polls 2020

केजरीवाल ने मांगा 'आम आदमी' से चंदा, कहा- चुनाव लड़ने के लिए नहीं हैं फंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Mon, 25 Nov 2019 09:58 AM IST
Kejriwal ask donation from public he say AAP party dont have fund to fight Delhi assembly Polls 2020
केजरीवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ने के लिए पैसे नहीं है, ये बात खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में कही। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि पार्टी को आपके चंदे की जरूरत है।



केजरीवाल ने लोगों से कहा, हमने पिछले 5 साल में दिल्ली में बहुत काम किया। अब हमारे पास अगला चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है। मैंने 5 साल में एक रुपया नहीं कमाया। अब यह आपके ऊपर है कि चुनाव लड़ने में हमारी मदद करें।


इसके साथ ही केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र के मंसूबों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, कच्ची कॉलोनियों को नियमित कराकर ही दम लूंगा। रजिस्ट्री होने तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, वे पहले भी धोखा दे चुकी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पांच साल पहले मैंने कसम खाई थी कि कच्ची कॉलोनियों को नियमित करूंगा। यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संत नगर, बुराड़ी में 250 किलोमीटर सीवर लाइन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में कही।

हम पांच साल से सड़कें और नाली बनवा रहे थे तो केंद्र सरकार कहां थी?

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले दो महीने से सुनने को मिल रहा है कि कालोनियों को पक्का कराएंगे। मैं पूछता चाहता हूं कि पांच साल में यह काम क्यों नहीं कराया गया।

दिल्ली सरकार पिछले पांच साल से नाली, सड़क बनवा रही थी तो केंद्र सरकार कहां थी? चुनाव नजदीक आता देख भाजपा को अब कच्ची कालोनियों की याद आ रही है। रजिस्ट्री देने पर भाजपा क्यों चुप है? बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता नहीं करें, रजिस्ट्री भी दिलवाऊंगा और विकास भी करूंगा।

कच्ची कॉलोनियों को अधिकृत करने की वे फाइल रोकते थे तो मैं लड़-लड़कर काम कराता था। उपराज्यपाल कार्यालय में इसके लिए धरना देना पड़ा। कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री पर केंद्र सरकार की नीयत खराब है।

दिल्ली में सरकार बनने के साथ ही 12 नवंबर 2015 को कच्ची कालोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा। फिर 4 साल लगातार रजिस्ट्री के लिए संघर्ष किया, दबाव बनाया। अभी तक हाथ में रजिस्ट्री देने की बात कोई नहीं कर रहा। चैन की सांस तभी लेंगे जब लोगों को रजिस्ट्री मिलने लगेगी। 

पहली बार किसी सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई

मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा- क्या किसी सरकार ने तीर्थ यात्रा कराई है। लोगों ने ना में जवाब दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार कोई सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रही है। तीर्थ यात्रा से लौटे लोगों ने मुझे श्रवण कुमार का चित्र तक भेंट किया। 70 साल में किसी ने तीर्थ यात्रा कराने की सोची तक नहीं। 

कच्ची कालोनियों का कायापलट किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्ना आंदोलन के बाद दिल्ली की गलियों में घूूमा। कच्ची कालोनियां रहने लायक नहीं थी। लोगों के घरों में बारिश का पानी चला जाता था। सड़कें नहीं थी। आलम यह था कि वहां लड़कों की शादी तक नहीं होती थी। लड़की वाले कच्ची कालोनियों का हाल देखकर लौट जाते थे। दिल्ली सरकार ने कच्ची कॉलोनियों को सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस किया। बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई। 200 फ्री यूनिट बिजली का विरोध करने के बावजूद उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई।

साढ़े तीन लाख परिवार को फायदा होगा
बुराड़ी में सीवर लाइन डाले जाने से इलाके में रहने वाले करीब साढ़े तीन लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बुराड़ी के संत नगर इलाके में सीवर लाइन डाले जाने से यमुना में प्रदूषण कम होगा। इस योजना के तहत संत नगर समूह कालोनियों में सीवर डाला जाएगा। 32 कालोनियों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। मुकंदपुर गांव में भी सीवर डालने का काम शुरू किया गया है। यहां जमीन के अंदर और बाहर सीवर लाइन डाली जाएगी। सीवेज बुराड़ी पंप हाउस से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाएगा। 250 करोड़ रुपये की लागत से इस काम को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed