scorecardresearch
 

उद्धव बनेंगे CM, BJP प्रवक्ता ने कहा- अब शिवसेना का भगवा ध्वज होगा हरा

महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. मुंबई में शु्क्रवार को तीनों दलों की बैठक हुई जिसमें उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की फाइल फोटो (टि्वटर)
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की फाइल फोटो (टि्वटर)

  • बीजेपी प्रवक्ता का शिवसेना पर तंज-हिंदुत्व को दे दी तिलांजलि
  • गौरव भाटिया ने कहा- कुछ महीने की बात है, जनता सबक सिखाएगी

महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. मुंबई में शु्क्रवार को तीनों दलों की बैठक हुई जिसमें उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी. इसका ऐलान खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की. उधर 'आजतक' पर चल रहे एक डिबेट में इससे जुड़े एक सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भड़क गए और कहा कि अब शिवसेना के भगवा ध्वज का रंग हरा हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हज सब्सिडी भी वापस लिए जाने की मांग की जाएगी.     

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे का सपना पूरा हो रहा है वह भी बीजेपी के बगैर, इस पर बीजेपी का क्या कहना है? इसके जवाब में गौरव भाटिया ने कहा, 'अगर ऐसा है तो मैं इतना ही कहूंगा कि आत्मसम्मान गया तो क्या गया, पिता की विरासत चली गई तो क्या हुआ, हिंदुत्व को तिलांजलि दे दी तो क्या चला गया, कुर्सी तो घर आ गई. मैं आपको बता दूं, ये ऐसी कुर्सी है जिसके पाए-पाए अलग हो जाएंगे. कुछ महीने की बात है, जनता इनको सबक सिखाएगी.'

Advertisement

महाराष्ट्र पर चल रहे टीवी डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर एक बात जरूर कहूंगा कि शिवसेना ने इस पर मुहर लगाई है जैसा कि अंदर के सूत्र बता रहे हैं. इसमें तीन तलाक बहाल होने की बात हो रही है. अब उनका भगवा ध्वज नहीं रहेगा. अब उसे हरा कर दिया जाएगा. हज सब्सिडी वापस लेने की बात हो रही है. वे यह भी कह रहे हैं कि जालीदार टोपियां खरीदो, सबको पहनाने का काम करेंगे लेकिन जनता बताएगी कि उनके साथ क्या विश्वासघात किया गया.

बता दें, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को समाप्त हुई, जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को स्वीकार करने का आग्रह किया गया. बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि शीर्ष पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है. पवार ने कहा, मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी एकमत हैं. उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की चर्चा न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर केंद्रित रही. इस बारे में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement