scorecardresearch
 

रिकॉर्ड स्‍तर पर सेंसेक्‍स, RIL के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार की शुरुआत मजबूत रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई पर
सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई पर

  • सेंसेक्‍स रिकॉर्ड 40, 800 के स्‍तर को पार कर गया
  • RIL का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के करीब

भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को मामूली बढ़त के साथ शुरुआत हुई लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली. कारोबार के करीब डेढ घंटे के भीतर सेंसेक्‍स रिकॉर्ड 40, 800 के स्‍तर को पार कर गया. यह सेंसेक्‍स का ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं इस दौरान निफ्टी 12 हजार 30 अंक के स्‍तर पर आ गया.

दोपहर 11 बजे सेंसेक्‍स का हाल

- शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई 1,571 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के करीब है. बता दें कि मंगलवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने 9.50 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के मुकाम को हासिल किया. यह पहली बार है जब किसी लिस्‍टेड कंपनी का 9 लाख करोड़ से ज्‍यादा का मार्केट कैप है. दोपहर 11 बजे बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एयरटेल, एलएंडटी और एशियन पेंट भी शामिल रहे. वहीं कोटक बैंक, एनटीपीसी, इन्‍फोसिस और एचसीएल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

11 बजे बीएसई इंडेक्‍स में शेयरों का हाल

- इससे पहले कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक की मजबूती के साथ 40,600 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी में 40 अंकों की तेजी रही. इस दौरान निफ्टी 11 हजार 980 के स्‍तर पर रहा.

- शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. हालांकि बाद में रिकवरी भी दर्ज की गई. बता दें कि यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के पास 900 के करीब शेयर ही रह गए हैं जिसका दाम मंगलवार के शेयर मूल्य के हिसाब से 58,000 रुपये से भी कम था.बता दें कि रिजर्व बैंक ने अगस्त 2018 में राणा कपूर की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

मंगलवार को बाजार का क्‍या रहा हाल?

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40,469.70 बंद हुआ, जबकि निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 11,940.10 अंक के स्‍तर पर रहा. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,544.13 ऊपरी और 40,290.21 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं निफ्टी 11,958.85 के ऊपरी और 11,881.75 के निचले स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रूप से भारती एयरटेल (7.36 प्रतिशत), रिलायंस (3.52 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.43 प्रतिशत), पॉवरग्रिड (2.44 प्रतिशत) शामिल रहे. वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो प्रमुख रूप से यस बैंक (2.66 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.19 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.02 प्रतिशत) और टीसीएस (2.02 प्रतिशत) शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement