Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2019: मिड बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर के ये हैं प्रबल दावेदार

Jagran HiTech Awards 2019 मिड रेंज के स्मार्टफोन्स के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। ज्यादातर यूजर्स Rs 30000 की प्राइस रेंज के स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 04:27 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 05:35 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2019: मिड बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर के ये हैं प्रबल दावेदार
Jagran HiTech Awards 2019: मिड बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर के ये हैं प्रबल दावेदार

नई दिल्ली, हर्षित हर्ष। लीडिंग डिजिटल मीडिया Jagran.com, 29 नवंबर 2019 को Jagran ‘Hi-Tech Awards 2019’ का आयोजन कर रही है। यह अवॉर्ड मोबाइल और मोबिलिटी के क्षेत्र में दिया जाएगा। यह पहली बार है जब कोई हिंदी डिजिटल मीडिया इस तरह के अवॉर्ड समारोह का आयोजन कर रही है। इस अवार्ड शो में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को अवार्ड दिया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, ब्रांड्स के अलावा कार और बाइक्स को विभिन्न कैटेगरी के लिए नोमिनेट किया गया है।

loksabha election banner

मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। ज्यादातर यूजर्स Rs 20,000 से लेकर Rs 30,000 की प्राइस रेंज के स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। इसकी सबसे प्रमुख वजह ये होती है कि इसमें यूजर्स को प्रीमियम स्मार्टफोन्स वाले फीचर्स मिलते हैं, साथ ही साथ इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर यूजर्स को जेब भी ज्यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ती है।

आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को इस कैटेगरी के लिए चुन सकते हैं। इसके लिए वोटिंग 16 नवंबर से 27 नवंबर 2019 तक चलेगी। अगर, आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करना चाहते हैं तो https://www.jagran.com/hitech-awards/mobile-mobility.html पर जाकर वोट कर सकते हैं।

Oppo F11 Pro

Oppo F11 Pro 6.53 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.90 फीसद तक दिया गया है। फोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB+64GB और 6GB+128GB में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मेमोरी को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ आपको 5GB का Oppo क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है।

Vivo V15 Pro

Vivo V15 Pro में 6.39 इंच का अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें पावर के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। गेमिंग लवर्स के लिए ड्यूल टर्बो मोड दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के लिए इसमें ई-स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल क्वॉड पिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

OnePlus 7

OnePlus 7 में 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला Optic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर और Adreno GPU 640 के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Oxygen OS पर काम करता है। फोन दो रैम ऑप्शन 6GB और 8GB में उपलब्ध है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन Warp फास्ट चार्जिग तकनीक के साथ आता है।

Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80 में 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080X2400 है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रोटेश्नल स्लाइडिंग कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा एक और 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 25W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 9.0 पर आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉइड 9 पाई के साथ MIUI10 पर आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल AI पॉप-अप (Sony IMX471 लेंस) सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.