scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
  • 1/5
गोवा में भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K एक हादसे का शिकार हो गया और वह क्रैश होकर गिर गया. इस विमान में दो पायलट सवार थे. गनीमत यह रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
  • 2/5
दरअसल, ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना MiG-29K गोवा के डाबोलिम में उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद एक पक्षी से टकरा गया, जिससे विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई. इसके बाद विमान एक खाली जगह पर गिर गया.
नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
  • 3/5
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने बताया कि विमान के इंजन में आग लग गई. एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पाटलट एम शीओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Advertisement
नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
  • 4/5
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों पायलटों से बात की. उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि वे दोनों सुरक्षित हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
नौसेना का लड़ाकू विमान बना आग का गोला, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
  • 5/5
बता दें कि सितंबर में भी ग्‍वालियर में वायुसेना का एक MiG21Trainer विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी विमान के ग्रुप कैप्टन और स्क्वाड्रन लीडर समेत दोनों पायलटों ने खुद को सुरक्षित बचा लिया था.
Advertisement
Advertisement