Please enable javascript.Rafale,राफेल: कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर BJP, दिल्ली से कोलकाता तक प्रदर्शन, राहुल के पोस्टर फाड़े - bjp workers holds protest in new delhi and west bengal against rahul gandhi and arvind kejriwal after supreme court dismisses rafale review petitions - Navbharat Times

राफेल: कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर BJP, दिल्ली से कोलकाता तक प्रदर्शन, राहुल के पोस्टर फाड़े

नवभारतटाइम्स.कॉम | 16 Nov 2019, 5:09 pm

शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने सड़क पर लगे राहुल गांधी के पोस्टर तक फाड़ दिए।

हाइलाइट्स

  • राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया है
  • सुप्रीम कोर्ट से राफेल पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने के बाद बीजेपी ने राहुल से माफी की मांग की है

राफेल फैसले पर BJP बोली- राहुल गांधी, कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी
नई दिल्ली/कोलकाता
राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट से राफेल पुनर्विचार याचिकाओं के खारिज होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी प्रदर्शन किया और राफेल मामले में उनसे भी माफी की मांग की।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदा मामले में केन्द्र सरकार को क्लिन चिट देने वाले अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया। बीजेपी का कहना है कि शीर्ष अदालत के फैसले ने कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी के कोरे झूठ को सामने ला दिया है।

केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन


दिल्ली में पुलिस से झड़प भी
शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने सड़क पर लगे राहुल गांधी के पोस्टर तक फाड़ दिए। वहीं, नई दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से भी तीखी झड़प हुई।

राहुल गांधी का पोस्टर फाड़ा

राहुल गांधी का पोस्टर फाड़ा


शुक्रवार को भी किया था प्रदर्शन
बीजेपी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को दावा किया था कि बीजेपी कार्यकर्ता जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने के लिए विपक्ष से माफी मांगने को कहा। प्रदर्शनकारियों ने मध्य दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय की ओर मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर