Indian opener, Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली की ओर से इस घरेलू टूर्नामेंट में भी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में धवन खाता खोले बिना ही आउट हो गए और दिल्ली 8 विकेट से मैच हार गई। खराब फॉर्म के कारण ही धवन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह टेस्ट में जोरदार वापसी करेंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी है। वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान बनाने की बातें हो रही थी।

इस मामले पर शिखर धवन ने कहा, ‘रोहित और विराट का व्यक्तित्व अलग-अलग है। हालात के मुताबिक दोनों अपने-अपने फैसले करते हैं। दोनों का सोचने का तरीका अलग है और परिस्थितियों के अनुसार उस समय जो उन्हें ठीक लगता है वो करते हैं। भारतीय टी 20 टीम में मेरी एक भूमिका है जिसे मैं निभाने की पूरी कोशिश करता हूं। मैंने रोहित और कोहली दोनों की कप्तानी में खेला है। दोनों ही मैदान पर अक्सर फैसला लेने से पहले मुझसे सलाह जरूर करते हैं।’

धवन ने अपने फॉर्म को लेकर कहा, ‘साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले कुछ मैचों के दौरान मैंने रन बनाया है। दिल्ली की पिच स्लो थी, इस वजह से वहां तेजी से रन बनाना मुश्किल था। मैं लगातार खुद को और बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं रणजी खेलकर टेस्ट टीम में वापसी करना चाहता हूं।’ बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल रोहित के साथ ओपनिंग कर रहे हैं।

शिखर धवन ने अगले टी 20 विश्व कप को लेकर कहा कि टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप पर है।