scorecardresearch
 

SC के फैसले के बाद बोले धनोआ- राजनीतिक कारणों के लिए पैदा किया गया राफेल विवाद

राफेल विमान सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि अच्छा है कि ये विवाद खत्म हो गया.

Advertisement
X
बीएस धनोआ (तस्वीर- PTI)
बीएस धनोआ (तस्वीर- PTI)

राफेल विमान सौदे में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि अच्छा है कि ये विवाद खत्म हो गया.

आजतक से खात बात करते हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक कारणों के लिए ये पूरा विवाद पैदा किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर आप रक्षा सौदों में विवाद पैदा करते हैं तो उससे रक्षा तैयारियों पर फर्क पड़ता है.

बीएस धनोआ ने कहा कि रक्षा सौदों की जांच होनी चाहिए, लेकिन सीएजी और सुप्रीम कोर्ट की जांच के बाद भी अगर सवाल उठाया जाता है तो ठीक नहीं है.

पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल की जो कीमत तय हुई वो वायुसेना के अधिकारियों ने की. कीमत तय करने के लिए एक कमेटी थी और अधिकारियों का बचाव करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दायर समीक्षा याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शीर्ष अदालत के 2018 के आदेश पर पुनर्विचार के लिए दाखिल याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement

शीर्ष कोर्ट ने 2018 के आदेश में राफेल सौदे के सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया था. प्रधान न्यायाधीश के इस महीने सेवानिवृत्त होने से पहले सुनाए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों में से यह एक है.

भाजपा ने गुरुवार को राफेल सौदा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के परिपेक्ष्य में कांग्रेस से बेबुनियाद भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, 'फैसला नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए ईमानदारी भरे निर्णयों की पहचान है. कांग्रेस पार्टी को निश्चित ही और खासकर राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.'

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में राफेल मामले पर सरकार के खिलाफ आरोप लगाने के दौरान 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया. गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बोफोर्स और अगस्ता वेस्टलैंड मामलों में जिनका 'भ्रष्टाचार का इतिहास' रहा है, वे न्याय की मांग का ढोंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement