scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर जारी किया सिक्का

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान ने सिक्का जारी किया (फोटो-आजतक)
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान ने सिक्का जारी किया (फोटो-आजतक)

  • गुरु नानक देव पर पाकिस्तान ने जारी किया सिक्का
  • पाकिस्तानी करेंसी में 50 रुपये है सिक्के की कीमत
  • डाक टिकट भी जारी करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सिक्का जारी किया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब किया है जब बीते सप्ताह भारत के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर सिखों के लिए मुफ्त धार्मिक वीजा पर समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का 9 नवंबर को उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किये जाने बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बावजूद दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर पर सहमति जताई है. करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्मावलंबियों के अहम मायने रखता है. करतारपुर में ही गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल गुजारे थे.

50 रुपये में सिक्का खरीद सकेंगे श्रद्धालु

9 नवंबर को जब करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा तो यहां पहुंचने वाले सिख श्रद्धालु इसे खरीद सकेंगे . रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार इस मौके पर एक डाक टिकट भी जारी करेगी जिसे लोग खरीद सकेंगे. इस सिक्के की कीमत पाकिस्तानी करेंसी में 50 रुपये होगी, जबकि डाक टिकट की कीमत 8 रुपये होगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 9 नवंबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे.

Advertisement

 पीएम मोदी करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन

भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद वे पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कॉरिडोर और यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. हलांकि, प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर साहिब का दौरा करने वाले पहले 'जत्थे' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. श्रद्धालुओं के इस पहले जत्थे का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हिस्सा होंगे.

Advertisement
Advertisement