scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 23 तो हरियाणा में 8 महिलाओं ने लहराया जीत का परचम

महाराष्ट्र में इस बार 2014 के मुकाबले महिला विधायकों की संख्या बढ़ी है, जबकि हरियाणा में महिला विधायकों की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 16 महिलाओं ने और हरियाणा में 13 महिलाओं ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में महिलाओं की जीत का जश्न (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में महिलाओं की जीत का जश्न (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • हरियाणा में बीजेपी को मिलीं 40 सीटें तो कांग्रेस को 31
  • महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को मिली 161 सीटों पर जीत

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में इस बार 23 महिला उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा में 8 महिलाओं ने जीत दर्ज की है. जिसमें कांग्रेस पार्टी से 5 महिलाएं, बीजेपी से 2 और जेजेपी से 1 महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

महाराष्ट्र में इस बार 2014 के मुकाबले महिला विधायकों की संख्या बढ़ी है, जबकि हरियाणा में महिला विधायकों की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 16 महिलाओं ने और हरियाणा में 13 महिलाओं ने जीत हासिल की थी.

हरियाणा में इन महिलाओं को मिली जीत

बाढड़ा विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की नैना सिंह ने जीती हैं, उन्होंने कांग्रेस के रनबीर सिंह महेंद्रा को 13704 वोटों से हराया है. गन्नौर से बीजेपी की निर्मल रानी ने जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों से हराया है. तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी ने बीजेपी के शशि रंजन को उम्मीदवार को 18059 वोटों से हराया.

Advertisement

बड़खल सीट से बीजेपी की सीमा त्रिखा ने 2545 वोटों से कांग्रेस के विजय प्रताप को हराया है. जबकि झज्जर सीट पर कांग्रेस की गीता भुक्कल ने 14999 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस की ही रेणु बाला ने साढौरा आरक्षित सीट से बीजेपी विधायक बलवंत सिंह को 17020 वोटों से हराया. वहीं कलानौर सीट से कांग्रेस कीशकुंतला खटक और नारायणगढ़ से शैली चुनाव जीती हैं.

महाराष्ट्र में इन महिलाओं को मिली जीत

महाराष्ट्र में 23 महिलाओं ने जीत का परचम लहराया है, जिसमें 11 मौजूदा महिला विधायक शामिल हैं. जिसमें 8 बीजेपी और 3 कांग्रेस की विधायक हैं. बेलापुर से मंदा म्हात्रे, गोरेगाव से विद्या ठाकुर, दहिसर से मनीषा चौधरी, नासिक मध्य से देवयानी फरांदे, नासिक वेस्ट से सीमा हिरे और पार्वती से माधुरी मिसाल को जीत मिली है.

वहीं शिवगांव से मोनिका रजाले, वर्सोवा से भारती लवहेकर, सोलापुर से प्रणति शिंदे, धारावी-मुंबई से वर्षा गायकवाड़ और तेवसा से यशोमति जीतने में कामयाब रही हैं. बता दें कि पारली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा है.

किसको मिलीं कितनी सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को सिर्फ 98 सीटें ही मिली हैं. वहीं हरियाणा की बात करें तो बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं.

Advertisement
Advertisement