scorecardresearch
 

ITC ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत इतने लाख रुपये किलो

भारतीय कंपनी ITC ने दुनिया का सबसे महंगा चॉकलेट उतारा है. कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में 'ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर' नाम से चॉकलेट पेश किया है जिसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो है.

Advertisement
X
फ्रांस के नामी शेफ ने तैयार किया है यह चॉकलेट
फ्रांस के नामी शेफ ने तैयार किया है यह चॉकलेट

  • भारतीय कंपनी ITC ने दुनिया का सबसे महंगा चॉकलेट उतारा
  • कंपनी ने इस पेशकश के साथ गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है
  • इस चॉकलेट की कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो है

भारतीय कंपनी ITC ने दुनिया का सबसे महंगा चॉकलेट उतारकर इतिहास रच दिया है. कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में 'ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर' नाम से चॉकलेट पेश किया है जिसका नाम दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो है.

इस चॉकलेट ने इसके पहले साल 2012 में बने 'चॉकोलेटियर फ्रिट्ज क्निपशिल्ड्ट ली मैडेलाइन ऑ ट्रफल' चॉकलेट के गिनीज रेकॉर्ड को तोड़ दिया है. फ्रांस के इस चॉकलेट के एक पीस की कीमत 17,727.5 रुपये थी.

क्या है ट्रिनिटी ट्रफल्स में खास

आईटीसी की यह चॉकलेट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके एक वेरिएंट में ताहितियन वनीला बीन्स के साथ टोस्टेड कोकोनट गैनेश है. तो दूसरे वेरिएंट में घाना डार्क चॉकलेट और जमैकन ब्लू माउंटने कॉफी का ब्लेंड है. तीसरे वेरिएंट में एक्स्ट्रीम वेस्ट स्रोत से हासिल सेंट डॉमिनिक डार्क चॉकलेट है.

Advertisement

15 ग्राम की एक कैंडी की कीमत 6667 रुपए

दुनिया की यह सबसे महंगी चॉकलेट हाथ से बने लकड़ी के बॉक्स में मिलेगी जिसमें 15 ट्रफल होंगे. हर ट्रफल का वजन 15 ग्राम होगा. ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर का 15 ट्रफल्स (कैंडी) का बॉक्स 1 लाख रुपए में मिलेगा. यानी एक कैंडी की कीमत करीब 6667 रुपए होगी. 

itc-2_102319023258.jpg

ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर को फ्रांस के नामी शेफ फिलिप कॉन्टिसिनी और फैबेल के मास्टर चॉकलेटियर ने मिलकर तैयार किया है. वह 'पैस्ट्री ऑफ ड्रीम्स' के हेड पैस्ट्री शेफ हैं. गौरतलब है कि आईटीसी ने इसके पहले साल 2016 में एक लग्जरी चॉकलेट ब्रैंड फैबेली लॉन्च किया था. यह चॉकलेट आईटीसी के लग्जरी होटलों में पुराने बुटीक स्टोर में ही बिकते हैं.

आईटीसी एफएमसीजी, होटल, एग्री कारोबार आदि में शामिल देश की दिग्गज निजी कंपनी है जिसकी बाजार पूंजी करीब 50 अरब डॉलर और सकल बिक्री करीब 10.8 अरब डॉलर की है.

(https://www.businesstoday.in/l के इनपुट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement