scorecardresearch
 

AAP के संजय सिंह की मांग- देशभर के पेट्रोल पंप से हटे PM मोदी की फोटो

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए देशभर के पेट्रोल पंप और आयुष्मान कार्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर हटाने की मांग उठाई है. दरअसल DTC बसों में निशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दी जाने वाली पिंक टिकटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो पर बीजेपी ने ऐतराज जताया था.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फोटो-ANI)
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फोटो-ANI)

  • संजय सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर उठाए सवाल
  • आयुष्मान कार्ड से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने की मांग

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए देशभर के पेट्रोल पंप और आयुष्मान कार्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर हटाने की मांग उठाई है. दरअसल DTC बसों में निशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दी जाने वाली पिंक टिकटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो पर बीजेपी ने ऐतराज जताया था.

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "आचार संहिता लागू होने के बाद वो चाहे प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, वे सभी आचार संहिता के दायरे में आते हैं. लेकिन जहां तक दिल्ली के अंदर बाकि सुविधाएं जैसे डेंगू का अभियान चल रहा है या मुख्यमंत्री सड़क योजना चल रही है तो उसमें मुख्यमंत्री की तस्वीर लग सकती है. ऐसे तो सारे देश के पेट्रोल पंप से पीएम मोदी की तस्वीर गायब हो जाएंगी. पूरे देश के पेट्रोल पंप पर आपको बड़ी-बड़ी तस्वीरें और होर्डिंग प्रधानमंत्री मोदी के नजर आते हैं. ये (बीजेपी नेता) उसके लिए भी एक चिट्ठी लिख दें, भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं लिख पा रहे हैं, तो मैं लिख दूं? केवल विरोध के लिए विरोध करना ठीक बात नहीं है."

Advertisement

इसके अलावा संजय सिंह ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर कोई सरकार कार्ड जारी कर रही है और उसमें अगर मुख्यमंत्री की फोटो लगी है, तो इसमें क्या समस्या है? हम कोई लूटने का प्रमाण पत्र थोड़ी जारी कर रहे हैं, फ्री चलने के लिए सुविधा जारी कर रहे हैं."

संजय सिंह ने आगे  कहा, "छोटी छोटी चीजों में बीजेपी वाले उलझे रहते हैं. आयुष्मान योजना शुरू होती है, तो पीएम मोदी की फोटो लगती है, पीएम मोदी की फोटो चिकित्सा सेवा में क्यों लगी हुई है?"

Advertisement
Advertisement