सुनो गौर से दिल्ली वालों, जल्द ही आपके शहर की ये 9 सड़कें यूरोप जैसे बनेंगी
Advertisement

सुनो गौर से दिल्ली वालों, जल्द ही आपके शहर की ये 9 सड़कें यूरोप जैसे बनेंगी

अगले एक साल में दिल्ली की 9 सड़कें आपको यूरोप के बड़े शहरों की तरह खूबसूरत दिखेंगी.

सुनो गौर से दिल्ली वालों, जल्द ही आपके शहर की ये 9 सड़कें यूरोप जैसे बनेंगी

नई दिल्ली: अगले एक साल में दिल्ली की 9 सड़कें आपको यूरोप के बड़े शहरों की तरह खूबसूरत दिखेंगी. जिसकी परिकल्पना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है. जिससे दिल्ली की सड़कें भी दुनिया के अन्य देशों की राजधानी की सड़कों की तरह खूबसूरत हो सकें. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली 9 सड़कों का री-डिजाइन किया जाएगा. इसके लिए कई साल से मशकत हो रही थी. पहले इन 9 सड़कों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर री-डिजाइन किया जाएगा.

जिससे इन सड़कों पर जाम खत्म होंगे. साथ ही दुर्घटना की समस्या न हो. इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 45 किलोमीटर सड़क को री-डिजाइन किया जाएगा. इसपर चार सौ करोड़ खर्च किया जाएगा. इससे दिल्ली की सड़कें पहली बार आधुनिक डिजाइन व प्लान से विकसित हो सकेंगी. 

सड़कों से कई समस्याएं हो जाएंगी खत्म 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सड़कों के री-डीजाइन से बाटलनेक खत्म होंगे. अभी कोई सड़क चार लेन से तीन लेन की हो जाती है या छह लेन से चार लेन की हो जाती है. इससे अचानक सड़क पर एक जगह दबाव बनता है और जाम लग जाता है. नई डिजाइन में इसे खत्म किया जाएगा. इससे जाम लगना खत्म हो जाएगा.

सड़क व सड़क किनारे या आस-पास की सड़कों का स्पेस खत्म किया जाएगा. इसका बेहतर इस्तेमाल होगा. फुटपाथ, नाँन मोटर वाइकल के लिए स्पेस बनाया जाएगा. कम से कम 5 फुट के फूटपाथ व अधिकतम 10 फुट का किया जाएगा. दिव्यांग के हिसाब से फूटपाथ को डिजाइन किया जाएगा. जिससे सड़क एक जैसी दिखे. साथ ही दिव्यांगों को परेशानी न हो.  

हरियाली को बढ़ाया जाएगा, नालों में री-हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू होगा
अभी सड़कों के किनारे हरियाली का दायरा बहुत कम है. नई  री-डिजाइन में फुटपाथ पर पेड़ के लिए जगह होगी. साथ ही ग्रीन बेल्ट के लिए जगह होगा. आटो व ई रिक्शा के लिए अलग से स्पेस व स्टैंड होगा. सड़क के स्लोप व नालों को री-डिजाइन व री-कंस्ट्रक्ट किया जाएगा. नालों के अंदर री-हार्वेस्टिंग सिस्टम होंगे.

सड़क के स्लोप को ठीक किया जाएगा. जिससे बरसात के पानी को जमीन में री-चार्ज किया जाएगा. स्ट्रीट फर्नीचर लगेंगे. जंक्शन को ठीक किया जाएगा. सड़क पर कोई ओपन स्पेस नहीं होगा. सड़क किनारे घास लगेगा या पेड़ लगेगा. सड़कों को री-सर्फेश किया जाएगा.  

घास लगा सड़कों से खत्म किया जाएगा धूल
सड़क के आस-पास एक इंच जमीन भी खाली नहीं होगी. जिससे सड़कों पर धूल बिल्कुल न हो. अभी सड़कों पर धूल उड़ने की समस्या
है, जिससे लोगों को बेहद समस्या होती है. सड़कों के री-डिजाइन में सड़क की एक इंच जमीन भी खाली नही होगी. खाली जमीन पर ग्रीन बेल्ट या घास होगा. जिससे सड़कें सुंदर दिखें. साथ ही धूल उड़ने की समस्या बिल्कुल न हो. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि , हमारा मकसद है दिल्ली देश की राजधानी है. वह अन्य देश की राजधानी की तरह दिखे यह हमारी कोशिश है. जिससे दिल्ली भी दुनिया के अन्य देशों की राजधानी की तरह दिखे. जिससे दुनिया में भारत की छवि बेहतर हो. दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर करने के लिए हम लगातार काम कर रहे है.

पिछले दिनों हमलोगों ने दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया. दिल्ली में बड़ी संख्या में विदेश से लोग आते हैं. अगर यहां कि सड़क सुंदर व जाम मुक्त होंगी तो पूरी दुनिया में भारत की छवि अच्छी बनेगी. साथ ही सड़कों किनारे व सेंट्रल वर्ज में हरियाली दिखेगी. जिससे दिल्ली में प्रदूषण भी कम करने में मदद मिलेगी व सडकें सुंदर भी दिखेंगी. सडकों की री-डिजाइन के दौरान बाटेलनेक को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. सड़कों की पूरी जमीन का प्लानिंग के तहत इस्तेमाल किया जाएगा. अभी सड़कों की जमीन प्लान तरीके से नहीं है. 

यह सुविधाएं भी होंगी

- रिक्शा के लिए पार्किंग 
- पार्किंग के लिए स्थान चिंहित 
- ग्रीन बेल्ट 
- पब्लिक ओपन स्पेश 
- साइकिल लेन
- पैदल पाथ लेन
- सड़क की दीवारों पर विभिन्न तरह की डिजाइन का डिस्प्ले होगा.
- सड़क के बगल में पार्क होगा तो उसे दीवार से ढका नहीं जाएगा. जिससे सड़क किनारे से पार्क व्यू हो सके. 

इन 9 सड़कों का होगा निर्माण 
1- वजीरपुर डिपो से रीठाला मेट्रो स्टेशन
2 - बिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड़ वेस्ट एन्क्लेव पीतमपुरा
3 - शिवधापुरी मार्ग और पटेल रोड़ 
4- विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर से कड़कड़ी मोड़ 
5- निर्माणा रोड मदर डेरी से पंचमहल 
6 - रिंग रोड, मायापुरी से मोतीबाग जंक्शन
7- रिंग रोड़, एम्स से आश्रम 
8 - अंबेडकर नगर से डिफेंस कालोनी फ्लाईओवर 
9 - आउटर रोड, निगम बोध घाट से मैग्जिन रोड क्राँसिंग 

तीन सड़कों का वर्क आर्डर जारी 
रिंग रोड़, एम्स से आश्रम का वर्क आर्डर सोमवार को जारी हो गया है. विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर से कड़कड़ी मोड़ और निर्माणा रोड मदर डेरी से पंचमहल के निर्माण का आर्डर मंगलवार को जारी हो गया. अन्य 6 सड़कों का वर्क आर्डर 15 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य 1 साल में पूरा कर लिया जाएगा. 

Trending news