सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   If Pakistan does not hawk, it will attack inside: Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik

पाकिस्तान बाज नहीं आया तो अंदर घुसकर करेंगे हमला: राज्यपाल सत्यपाल मलिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर Published by: Pranjal Dixit Updated Mon, 21 Oct 2019 09:52 PM IST
If Pakistan does not hawk, it will attack inside: Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को खत्म नहीं करता है तो सेना उनके खिलाफ रविवार की कार्रवाई से भी ज्यादा आगे जाते हुए और अंदर तक घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट करेगी। राज्यपाल सोमवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र जेवन में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। 


मलिक ने कहा, हम आतंकी शिविरों को पूरी तरह से बरबाद कर देंगे यदि पाकिस्तान बाज नहीं आया तो हम और अंदर घुस कर मारेंगे। उन्होंने कहा कि जंग बुरी चीज है, पाकिस्तान को समझना चाहिए, यदि वह नहीं संभला तो जो रविवार को हुआ आगे उससे ज्यादा होगा। मलिक ने कश्मीर के युवाओं को कश्मीर को आगे बढ़ाने में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि एक नवम्बर से एक नया कश्मीर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, यहां के लोगों को मैं यह कहना चाहता हूं कि वह नए कश्मीर में अपनी हिस्सेदारी करें और इसे आगे बढ़ाएं।


रविवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की संघर्ष विराम उल्लंघन की कार्रवाई के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसी नापाक हरकतें रोज करता रहता है ऐसे में उसे कहीं न कहीं रोकना पड़ेगा। इस र्कावाई के बाद भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार को किया था सख्त पलटवार
बता दें कि रविवार को टंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उलंघन के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी जबकि दो जवान भी शहीद हुए थे। इतना ही नहीं 3 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए थे। भारत ने सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकी कैंप नष्ट करने के साथ ही 9 से 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। जबकि लगभग 26 आतंकी घायल हुए थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीदों को किया याद

इससे पहले पुलिस स्मरण दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमें अपने शहीदों को याद करना चाहिए। जो लोग अपने शहीदों को याद नहीं करते वो देश बरबाद हो जाता है।

जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य से अनुछेद 370 हटाये जाने के बाद घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों द्वारा हालात बिगाड़ने की कोशिश करने की पूरी आशंका थी, लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने में एक अच्छा योगदान दिया है जिसकी हम सरहाना करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह भी कोशिश की जाएगी कि शहीदों को मिलने वाले एक्स्ग्रेशिया को 70 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया जाए। राज्यपाल ने देशभर में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के जवानों व अफसरों को इस मौके पर याद किया। देस के विभिन्न हिस्सों में शहीद हुए 292 सुरक्षा बल कर्मियों में जम्मू कश्मीर पुलिस के 30 अफसर व जवान भी शामिल हैं। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed