scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 1400 निर्दलीय मैदान में, हरियाणा में 104 महिलाएं आजमा रहीं किस्मत

महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे दोनों राज्यों में वोटिंग शुरू हुई. दोनों राज्यों में नई सरकार चुनने के लिए जनता सोमवार को अपने मतों का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान
महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान

  • महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग
  • महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
  • हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हो रहा है चुनाव

महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे दोनों राज्यों में वोटिंग शुरू हुई. दोनों राज्यों में नई सरकार चुनने के लिए जनता सोमवार को अपने मतों का इस्तेमाल कर रही है. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. दोनों ही राज्यों के चुनाव नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

महाराष्ट्र में कुल वोटर और प्रत्याशी

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के चुनाव में 89,722,019 वोटर हैं. इनके लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था है. यहां कुल 3,237 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें निर्दलियों की संख्या 1400 है. यहां 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

बीजेपी के खाते में 164 सीटें हैं, इनमें से 14 पर गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

वहीं कांग्रेस 147 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है. जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) 101 सीटों पर मैदान में है. इनके अलावा बसपा 262 सीट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16 सीट और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 8 सीटों पर लड़ रही है.

Advertisement

हरियाणा में कुल वोटर और प्रत्याशी

हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा 87 और इनेलो (INLD) 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है.

हरियाणा में कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर कल यानी 21 अक्टूबर की सुबह से वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement