scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में करोड़पति उम्मीदवार उतारने में बीजेपी-शिवसेना अव्वल

घाटकोपर ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह राज्य में सबसे अमीरउम्मीदवार हैं. शाह ने अपनी संपत्ति 500 करोड़ रुपये घोषित की है. मालाबार हिल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा 440 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

  • 500 करोड़ की संपत्ति के साथ बीजेपी के पराग शाह सबसे अमीर
  • कांग्रेस और एनसीपी भी करोड़पति उम्मीदवार उतारने में पीछे नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अहम राजनीतिक दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों पर जमकर दांव खेला है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं.

हालांकि कुल उम्मीदवारों की बात की जाए तो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कम करोड़पति उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की स्टडी के मुताबिक जिन विधायकों के हलफनामों का अध्ययन किया गया, उसके अनुसार इस बार बीजेपी के कुल 162 में से 155 (96%)  और शिवसेना के कुल 124 में से 116 (94%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं कांग्रेस के कुल 147 में से 126 (86%) और एनसीपी के कुल 116 में से 101 (87%) उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने चुनावी हलफनामों में अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाई है.  

किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्मीदवार?

partywise_crorepatis_101819064903.jpgPhoto: ADR

महाराष्ट्र में इस बार घाटकोपर ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह राज्य में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. शाह ने अपनी संपत्ति 500 करोड़ रुपये घोषित की है. मालाबार हिल सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा 440 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय जगताप हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति 245 करोड़ रुपये घोषित की है.  

Advertisement

अमीर उम्मीदवारों में 15 फीसदी की कमी

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से तुलना की जाए तो इस बार कुल अमीर उम्मीदवारों की संख्या में 15 फीसदी की कमी आई है. इस बार जिन 3112 उम्मीदवारों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया उनमें से 1007 (32%) करोड़पति हैं. वहीं 2014 में जिन 2336 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया था, उनमें से 1095 (47 फीसदी) करोड़पति थे.

दागी उम्मीदवारों की बात की जाए तो 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार औसत तौर पर उसमें भी कमी आई है. जिन 3112 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया उनमें से 916 (29 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में 2336 उम्मीदवारों में से 798 (34 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले थे.

इस बार 600 (19 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले बताए हैं. 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 537 (23 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज बताए थे.

2004 की तुलना में इस बार कितने दागी उम्मीदवार?

thumbnail_criminal-cases_comparison_101819065026.jpgPhoto: ADR

जिन उम्मीदवारों ने इस बार अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं, उनमें से 67 ने अपने ऊपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस बताए हैं. चार उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज बताए हैं. 19 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी सेक्शन 302) और 60 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या की कोशिश (आईपीसी सेक्शन 307) के मामले दर्ज बताए हैं.

Advertisement
Advertisement