scorecardresearch
 

राजीव धवन के खिलाफ हिंदू महासभा ने बार काउंसिल में की शिकायत

अयोध्या जमीन विवाद केस की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के जरिए नक्शा फाड़ने का मामला अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पास पहुंच गया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राजीव धवन के कोर्टरूम में नक्शा फाड़ने की शिकायत की है.

Advertisement
X
राजीव धवन (फाइल फोटो)
राजीव धवन (फाइल फोटो)

  • अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने नक्शा फाड़ने की शिकायत की
  • राजीव धवन के जरिए कोर्ट में फाड़ा गया था नक्शा

अयोध्या जमीन विवाद केस की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के जरिए नक्शा फाड़ने का मामला अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पास पहुंच गया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राजीव धवन के कोर्टरूम में नक्शा फाड़ने की शिकायत की है.

हिंदू महासभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को राजीव धवन को लेकर पत्र लिखा है. हिंदू महासभा का कहना है कि बार काउंसिल राजीव धवन के खिलाफ मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे. इससे पहले रामजन्मभूमि न्यास के महंत रामविलास वेदांती ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पर निशाना साधा. वेदांती ने कहा कि राजीव धवन ने कोर्ट, संविधान और जजों का अपमान किया है.

वेदांती ने कहा कि उन्होंने जो भी किया वह भारत के कल्चर के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस स्टेशन को इस बारे में बताया है और वह इस मामले में FIR भी दर्ज करा सकते हैं.

complaint_101719120655.jpgशिकायत दर्ज

क्यों फाड़ा था राजीव धवन ने नक्शा?

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जब हिंदू महासभा के वकील ने किताब और एक नक्शा पेश किया, तो राजीव धवन भड़क गए थे. उन्होंने तब उस नक्शे को फाड़ दिया और पांच टुकड़े कर दिए. हालांकि, बाद में जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चर्चा हुई तो राजीव धवन ने कहा कि उन्होंने नक्शा चीफ जस्टिस के कहने पर फाड़ा था.

Advertisement

दरअसल, जब हिंदू महासभा के वकील उस पर्चे को दिखा रहे थे तब राजीव धवन ने वह नक्शा छीन लिया और कहा कि वह इस पर जवाब नहीं देंगे. इस पर चीफ जस्टिस ने उनसे कहा कि आप चाहे तो इसे फाड़ दें, तभी राजीव धवन ने नक्शे को फाड़ दिया.

Advertisement
Advertisement