अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में बीते 40 दिन से जारी सुनवाई बुधवार को खत्म हो गई। संवेदनशील मुद्दे पर 17 नवंबर से पहले ही फैसला आने की उम्मीद है क्योंकि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई इस दिन रिटायर हो रहे हैं। वहीं इस बीच चर्चा है कि विवादित जमीन के तीन पक्षकारों में से एक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड अपना दावा छोड़ सकता है। बोर्ड के विवादित जमीन पर दावा छोड़ने के आसार है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोर्ट में हलफनामा दायर नहीं किया गया है।

इस मुद्दे पर टीवी9 भारतवर्ष के लाइव डिबेट शो में हिंदू धर्मगुरु एच एस रावत ने पैनल में शामिल इस्लामिक स्कॉलर इलियास शराफद्दीन को जमकर खरी-खरी सुनाई। इस दौरान उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर से यहां तक कह दिया कि जाइए और किसी पत्थर से अपना सिर फोड़ लीजिए आपको शर्म आनी चाहिए।

दरअसल इस्लामिक स्कॉलर डिबेट के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले से भड़के हुए थे। इस पर हिंदू धर्मगुरु ने उनसे कहा ‘आप जाकर अपना सिर फोड़ लीजिए। मैं ये बेकार की बातें नहीं कहना चाहता लेकिन सुन्नी वक्फ बोर्ड ने तुम्हें नंगा कर दिया है। हिंदुस्तानी मुस्लमानों ने तुम्हें नंगा कर दिया है। जाओ और बाबरी मस्जिद में जाकर अपना सिर फोड़ों। तुम्हें शर्म नहीं आती तुम्हारे पढ़े लिखे सच्चे मुसलमानों ने देश की एकता को सबके सामने रखा है। अगर तुम्हारे पास कोई पत्थर है तो उससे सिर फोड़ लो अपना। तुम्हारे जैसे जाहिल आदमी इस देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस देश को बहुत बड़ा पैगाम दिया है। तुम्हारे जैसे जाहिल और बाबर की औलाद जाकर अपना सिर फोड़ों। आत्महत्या कर लो जाकर।’

एच एस रावत के इतना कहते ही शो के एंकर समी अब्बास उन्हें बीच में ही रोक देते हैं। एंकर कहते हैं हमें शो के दौरान भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना होगा। इलियास शराफद्दीन कट्टरपंथ के चेहरे को पेश कर रहे हैं। ये दो चार दुकानदार हैं जो कट्टरपंथ की दुकान चला रहे हैं। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-