scorecardresearch
 

अयोध्या मसले पर सीएम योगी बोले- धारा 144 लागू होना कोई अनहोनी नहीं

अयोध्या मसले पर सीएम योगी ने कहा कि अभिनंदन करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट डे टू डे सुनवाई कर आखिरी फैसले की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला चाहे जो हो सभी पक्षों को मानना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या फैसला राष्ट्रीय सौहार्द के लिए मील का पत्थर साबित होगा, तो उन्होंने कहा कि सौहार्द की बात आती है तो उसका अभिनंदन हर ओर से होना चाहिए.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo- Aajtak)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo- Aajtak)

  • अयोध्या विवाद और धारा 144 लागू पर सीएम योगी से बातचीत
  • सीएम योगी बोले- सभी पक्षों को मानना चाहिए आखिरी फैसला

अयोध्या विवाद मामले में आखिरी दौर की सुनवाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रशासन ने आखिरी दौर की सुनवाई से पहले अयोध्या जिले में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर बड़े पैमाने पर फोर्स भी बुलाई गई है. इसके मद्देनजर इस मसले पर 'आजतक' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की. सीएम योगी ने पहले तो कहा कि अयोध्या हमारे सात पवित्र नगरी में एक है, स्वभाविक श्रद्धा का भाव देशवासियों का अयोध्या के प्रति है.

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि अभिनंदन करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट डे टू डे सुनवाई कर आखिरी फैसले की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला चाहे जो हो सभी पक्षों को मानना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या फैसला राष्ट्रीय सौहार्द के लिए मील का पत्थर साबित होगा, तो उन्होंने कहा कि सौहार्द की बात आती है तो उसका अभिनंदन हर ओर से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली का भव्य आयोजन होगा. मैं अयोध्या में दिवाली के दिन रहूंगा. पिछले सालों से इसका आयोजन कर रहा हूं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे: योगी

सीएम योगी ने अयोध्या मसले पर कहा, 'फैसला आने दीजिए सुप्रीम कोर्ट ने इसमें पूरी सुनवाई कर ली है. 17 तारीख के बाद इस पर आगे की कार्यवाही होगी. मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए कि माननीय उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला दें हम उसे मानेंगे और देश के अंदर सौहार्द की स्थापना में अपना योगदान देंगे.' आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सौहार्द सामाजिक सौहार्द से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. मैंने पहले से कहा है कि उच्चतम न्यायालय जो फैसला करेगा हम उसे मानेंगे.

मंदिर कब बनेगा के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा कि मंदिर पर फैसला आने दीजिए फिर यह तय होगा कि मंदिर कैसे बनेगा, कब बनेगा, कोर्ट के डायरेक्शन और सरकार के हिसाब से ही तय होगा.

144 लागू होना कोई अनहोनी नहीं: योगी

अयोध्या में धारा 144 लागू करने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'देखिए कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है, शांतिपूर्ण माहौल है, सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान चाहते हैं. पहले से ही पर्व और त्योहारों को लेकर के हमारी ऐसी कार्यवाही चलती रही है. 2 महीने पहले से यह कई जगहों पर लागू है, मोहर्रम में हमने ऐसा लागू किया, नवरात्र में यह लागू हुआ, इसलिए 2 महीने तक धारा 144 लागू होना कोई अनहोनी नहीं है. पर्व त्योहारों की लंबी श्रृंखला है इसी दृष्टि से सुरक्षा और सतर्कता के लिहाज से यह तैयारी की गई.'

आगे सीएम योगी ने कहा, 'मुझे लगता है मध्यस्था या फिर जो लोग दावा छोड़ने की बात कर रहे हैं या जो लोग दावा रखने की बात कर रहे हैं इन सभी का वक्त गुजर चुका है. अब सिर्फ और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. अनावश्यक बयानबाजी बंद हो और माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.'

वहीं, अयोध्या मसले पर फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए फैसले के लिए आशावादी होना अच्छा है और हर व्यक्ति को आशावादी होना चाहिए, उसके बाद जो भी फैसला आएगा उसको स्वीकार करें.

बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा ढाई साल का कार्यकाल लोगों के विश्वास का रहा है. लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का रहा है. उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान दिलाने का रहा है.

Advertisement
Advertisement