• Hindi News
  • National
  • Prime Minister Narendra Modi Special Aircraft | Narendra Modi Boeing 777 Aircraft With Missile Defence Sysytem; Air Forc

प्रधानमंत्री के लिए मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस बोइंग 777 आएगा, इसे वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल फोटो
  • अभी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बोइंग 747 का इस्तेमाल करते हैं, इसे एयर इंडिया के पायलट ही उड़ाते हैं
  • 2 नए बोइंग 777 जुलाई 2020 से उड़ान भरेंगे, इनमें स्पेशल प्रोटेक्शन सुइट होगा जो दुश्मन के रडार की फ्रीक्वेंसी जाम कर देगा
  • एयर इंडिया वायुसेना के 10 पायलटों को ट्रेनिंग देगी, पहली बार एयर इंडिया के पायलट ‘एयर इंडिया वन’ विमान नहीं उड़ाएंगे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के लिए अब मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस बोइंग 777 आएगा। इसे वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे। इसके लिए एयर इंडिया वायुसेना के करीब 10 पायलटों को प्रशिक्षण देगी। यह पहली बार होगा कि एयर इंडिया के पायलट प्रधानमंत्री का ‘एयर इंडिया वन’ विमान नहीं उड़ाएंगे।
 
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए 2 नए बोइंग 777 एयरक्राफ्ट आएंगे, जो जुलाई 2020 से उड़ान भरेंगे। इन नए बोइंग का रखरखाव एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड (एआईईएसएल) द्वारा ही किया जाएगा। यह एयर इंडिया की ही सहायक कंपनी है।
 

अभी तक ये स्थिति
अभी तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए एयर इंडिया का बोइंग 747 विमान इस्तेमाल करते हैं। इस विमान को एयर इंडिया वन कहा जाता है। भारतीय उच्चाधिकारियों के लिए एयर इंडिया के पायलट ही बोइंग 747 एयरक्राफ्ट उड़ाते हैं और एआईईएसएल इनका रखरखाव करती है।  
 

अगले साल मिलेंगे बोइंग 777
एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक, ‘‘भारत को अमेरिका से दो बोइंग 777 अगले साल तक मिल जाएंगे। इन्हें एयर इंडिया वन कहा जाएगा। इन विमानों को केवल वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे। ये एयरक्राफ्ट राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए होंगे।’’
 
अफसर ने यह भी बताया कि वायुसेना के 4-6 पायलटों को बोइंग 777 के लिए एयर इंडिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बाकी पायलटों की भी ट्रेनिंग जल्द होगी।
 

मिसाइलों से लैस होगा बी777
बोइंग 777 स्टेट ऑफ द आर्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस होंगे। इन मिसाइलों को लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सुइट (एसपीएस) कहा जाता है। एसपीएस से विमान दुश्मन के रडार की फ्रीक्वेंसी को जाम कर देगा। इसी साल फरवरी में अमेरिका ने 190 मिलियन डॉलर कीमत वाले दो डिफेंस सिस्टम भारत को देने पर सहमति जताई थी।
 
एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो चुका है, लिहाजा केंद्र सरकार विनिवेश की योजना बना रही है। प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो सकती है।
 


 

    Top Cities