कंबोडिया टूर से वापस लौटे राहुल गांधी की सूरत कोर्ट में पेशी, जज ने पूछा- क्‍या आप गुनाह कबूल करते हैं?
Advertisement

कंबोडिया टूर से वापस लौटे राहुल गांधी की सूरत कोर्ट में पेशी, जज ने पूछा- क्‍या आप गुनाह कबूल करते हैं?

Rahul Gandhi : भारत आने के बाद राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे सीधे गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ से यह मामला दाखिल किया गया था.

फोटो- ANI

नई दिल्‍ली : हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विदेश दौरे पर कंबोडिया गए कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वापस लौट आए हैं. उनके विदेश दौरे को लेकर मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे थे. भारत आने के बाद राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे सीधे गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे. बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ से यह मामला दाखिल किया गया था. राहुल गांधी करीब 11 बजे सूरत कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 दिसंबर तय की. अगली तारीख पर राहुल गांधी को कोर्ट में उपस्थित रहने की जरुरत नहीं होगी.

दरअसल, राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में उपस्थित होने से परमानेंट रिलीफ मांगा गया था. केस दर्ज करने वाले पूर्णेश मोदी के वकील की तरफ से इस बात का विरोध किया गया है. सुनवाई के दौरान राहुल गांधी से जज ने पूछा कि क्‍या आप अपना गुनाह कबुल करते है, लेकिन राहुल गांधी ने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है.

इसके बाद वह अहमदाबाद (Ahmedabad) चले जाएंगे. यहां भी ऐसा ही एक केस उनके खिलाफ चल रहा है. वहां कल दोपहर 3 बजे उन्‍हें अहमदाबाद कोर्ट में पेश होना है. 

इस अलावा वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और पार्टी का कामकाज भी देखेंगे. राहुल गांधी के गुजरात दौरे की जोरदार तैयारियां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है. एयरपोर्ट से कोर्ट तक जाने के रास्ते में उनका स्वागत किया जाएगा.

LIVE TV...

दरअसल, 2 राज्यों के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले राहुल गांधी बीते शनिवार को कंबोडिया टूर पर चले गए थे. हालांकि, पहले उनके बैंकॉक जाने के बारे में कहा जा रहा था.

Trending news