• Hindi News
  • National
  • DA Dearness Allowance Hike 2019: Narendra Modi Cabinet Latest DA Rates For Central Government Employees DA; 12% To 17%

केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12% से बढ़ाकर 17% किया, अब तक का सबसे ज्यादा इजाफा

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।
  • डीए में 5% बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी, अक्टूबर में बढ़े हुए भत्ते के साथ 3 महीने का एरियर भी मिलेगा
  • इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरों को मिलेगा
  • पीएम-किसान योजना का फायदा लेने के लिए आधार नंबर लिंक करने की समय सीमा बढ़कर 30 नवंबर हुई

नई दिल्ली. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5% बढ़ाने की बुधवार को मंजूरी दे दी। अब यह 12% से बढ़कर 17% हो गया है। डीए में 5% बढ़ोतरी का फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनरों को मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी जुलाई से लागू होगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी पर सरकार 16 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह डीए में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। यह कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली का तोहफा है।
 

कैबिनेट के फैसले
- जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने आशा वर्करों का भत्ता 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 हजार रुपए करने की मंजूरी भी दी है। 
- जम्मू-कश्मीर के 5,300 विस्थापित परिवारों को 5.5 लाख रुपए प्रति परिवार देने का फैसला किया गया है। ये ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने पहले राज्य से बाहर जाने का फैसला किया, लेकिन बाद में सरकार के पुनर्वास पैकेज के तहत लौट आए। 
- पीएम-किसान योजना के तहत 6,000 रुपए का फायदा लेने के लिए आधार नंबर लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर करने का फैसला किया गया।
 


 

    Top Cities