खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

Denmark Open: वीजा के लिए परेशान सायना नेहवाल, सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / Denmark Open: वीजा के लिए परेशान सायना नेहवाल, सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

Denmark Open: वीजा के लिए परेशान सायना नेहवाल, सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

पिछली बार सायना नेहवाल डेनमार्क ओपन की रनर अप रही थीं
पिछली बार सायना नेहवाल डेनमार्क ओपन की रनर अप रही थीं

अगले सप्ताह डेनमार्क ओपन (Denmark Open) शुरू होने वाला है, जिसमें सायना नेहवाल (Saina Nehwa) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली.  भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को अगने हफ्ते डेनमार्क ओपन (Denmark Open) में हिस्सा लेना है, लेकिन उन्हें अभी तक डेनमार्क का वीजा नहीं मिला है. जिसके बाद उन्होंने साेशल मीडिया के जरिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी. सायना ने विदेश मंत्री जयशंकर (Jaishankar)  को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं और मेरे ट्रेनर के लिए डेनमार्क जाने के लिए वीजा के संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है. मुझे अगले हफ्ते ओडेन्से में टूर्नामेंट खेलना है और अभी तक हमारे वीजा नहीं बने हैं. हमारे मैच अगले हफ्ते मंगलवार से शुरू हो रहे हैं.
    सायना नेहवाल (Saina Nehwal) दुनिया की 8वें नंबर खिलाड़ी है और पिछली बार डेनमार्क ओपन (Denmark Open) की रनर अप भी हैं. पिछली साल खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से उन्हें मात मिली थी. इस बार वह जापान की सायका ताकाहाशी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी. सायना ने अलावा पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी.

    Saina Nehwal, pv sindhu, Denmark Open, sports news, सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, डेनमार्क ओपन, स्पोर्ट्स न्यूज
    भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों  को पिछले टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा था. पीवी सिंधु  (PV Sindhu), सायना नेहवाल (Saina Nehwal)  और बी साई प्रणीत सभी कोरिया ओपन टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गए थे. सिंधु  को अमेरिका की बीवान झांग ने  7-21, 24-22, 15-21 से हराकर बाहर किया था. जबकि सायना और प्रणीत दोनों पहले राउंड से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना साउथ कोरियाई खिलाड़ी किम के खिलाफ 21-19, 18-21, 18 से संघर्ष कर रही थी, तभी उन्हें मजबूरन रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. सायना के पति  और निजी कोच पारुपल्ली कश्यप ने कहा कि सायना को पेट दर्द के कारण खेल बीच में ही छोड़ना पड़ा. डेनमार्क ओपन (Denmark Open) शीर्ष बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट है जो 15 से 20 अक्टूबर तक ओडेन्से में खेला जाएगा.



    फुटबॉल की दीवानी इस लड़की के आगे झुक गया इस्‍लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान


    Women Boxing Championship: अपने डेब्यू में मेडल से एक कदम दूर मंजू रानी

    Tags: Pv sindhu, Saina Nehwal, Sports news