Please enable javascript.Air Pollution In Delhi,प्रदूषण पर तू-तू मैं-मैं: केजरीवाल का तंज- पराली का धुआं खत्म करें, मैं सारे काम के क्रेडिट केंद्र को दूंगा - kejriwal hits at central govt on air pollution issue - Navbharat Times

प्रदूषण पर तू-तू मैं-मैं: केजरीवाल का तंज- पराली का धुआं खत्म करें, मैं सारे काम के क्रेडिट केंद्र को दूंगा

नवभारतटाइम्स.कॉम | 7 Oct 2019, 7:17 pm
Subscribe

केजरीवाल ने बेहद तीखे अंदाज में कहा कि केंद्र सारे क्रेडिट ले जाए, उनसे सिर्फ इतनी अपील है कि पंजाब और हरियाणा से आने वाले पराली के धुएं पर लगाम लगाने के लिए वह कदम उठाए।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र और आप सरकार के बीच ठन गई है दोनों के बीच क्रेडिट की होड़ है
  • इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने खीजते हुए कहा कि वह सारे काम के क्रेडिट दिल्ली सरकार को दे देंगे
  • उन्होंने कहा कि लेकिन इसके पहले वह हरियाणा और पंजाब से आने वाले पराली के धुएं को रोकने के उपाय करे
ak
पराली के धुएं पर केंजरीवाल का केंद्र से सवाल
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण किसके कारण कम हुआ? इस सवाल पर केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है। सोमवार सुबह केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार पर 'काम करे कोई, टोपी पहने कोई' का तंज कसा, वहीं अब सीएम अरविंद केजरीवाल का इस पर जवाब आया है। उन्होंने बेहद तीखे अंदाज में कहा कि केंद्र राजधानी में हुए सभी कामों के क्रेडिट ले जाए, उनसे सिर्फ इतनी अपील है कि पंजाब और हरियाणा से आने वाले पराली के धुएं पर लगाम लगाने के लिए वह कदम उठाए।
...तो सारे क्रेडिट बीजेपी को दे दूंगा: केजरीवाल
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'प्रदूषण सबके प्रयास से कम होगा, और हुआ है।' उन्होंने केंद्र द्वारा क्रेडिट लेने पर खीजते हुए कहा, 'सारा क्रेडिट केंद्र और बीजेपी का है। दिल्ली में जो डेंगू कम हुआ, उनकी देन है। मोहल्ला क्लीनिक उनकी देन और बिजली की दरें उन्होंने ही कम किया है। हम तो उनको सारा क्रेडिट दे दें, लेकिन उनसे अपील है कि हरियाणा और पंजाब से आने वाले धुएं पर वह रोक लगावाएं।'

प्रदूषण पर तू-तू-मैं-मैं
इससे पहले जावड़ेकर ने हवा को साफ बनाने के लिए पिछले कुछ सालों से चल रहे प्रयासों और इनके प्रभाव की सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि विजयादशमी और दीपावली के पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 47 विशेष दल गठित किए गए हैं।



केजरीवाल के विज्ञापनों पर जावड़ेकर ने कसा तंज
विज्ञापन अभियान के जरिए दिल्ली का वायु प्रदूषण कम करने के केजरीवाल सरकार के दावों के सवाल पर जावड़ेकर ने कहा, 'तथ्यों से साबित होता है कि किसने क्या किया है। हम, तू-तू मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहते क्योंकि किसी की फितरत होती है ... काम करे कोई, टोपी पहने कोई। हम इसमें नहीं पड़ना चाहते। हम प्रदूषण से लड़ रहे हैं, मैं इसे आपस में लड़ने का विषय नहीं बनाना चाहता।'
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें