scorecardresearch
 

दिल्ली: यमुना के पानी में घट रहा अमोनिया का स्तर, हरियाणा ने छोड़ा पानी

जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन ने अमोनिया का स्तर घटने की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से पानी छोड़ दिया गया है, जिससे अमोनिया का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • मुख्यमंत्री ने पानी की कमी न होने देने के दिए थे निर्देश
  • पानीपत के वेस्ट से बढ़ा था जल में अमोनिया का स्तर

यमुना नदी में पानीपत से इंडस्ट्रियल वेस्ट बहाए जाने की वजह से अमोनिया का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन दिनेश मोहनिया ने आजतक से बात करते हुए कहा कि रात दो बजे ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का प्रोडक्शन जीरो हो गया था.

उन्होंने कहा कि फिलहाल प्लान है कि गंगा नदी का पानी डाइवर्ट किया जाए, ताकि सभी इलाकों में पानी पहुंच सके. जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन ने अमोनिया का स्तर घटने की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से पानी छोड़ दिया गया है, जिससे अमोनिया का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि पानीपत के इंडस्ट्रियल वेस्ट से यमुना नदी में अमोनिया बढ़ने के बाद चंद्रावल और वजीराबाद के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिए थे कि किसी भी इलाके में पानी की समस्या न हो, चाहे अन्य ट्रीटमेंट प्लांट से पानी वजीराबाद प्लांट क्यों न ट्रांसफर करना पड़े.

Advertisement
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि इससे मध्य और उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम जल्द से जल्द हालात में सुधार करने के लिए कार्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

Advertisement
Advertisement