AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा को पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी, जिसे लेकर वारिस पठान ने TMC पर हमला बोला Video
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा को पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी, जिसे लेकर वारिस पठान ने टीएमसी पर हमला बोला. वारिस पठान ने कहा कि अनुमति लेने के लिए क्या सरकार को एजेंडा बताना होगा. पूरे दस्तावेज होने के बाद बावजूद अनुमति नहीं दी गई. ममता दीदी को एआईएमआईएम से घबराहट है.
दीदी-ओ-दीदी पर क्यों बवाल, Bengal चुनाव का ये नया माइंडगेम? देखें दंगल
बंगाल के चुनाव में तीसरे फेज से पहले एक और मुद्दा तेजी से उछल गया है. पीएम मोदी के 'दीदी ओ दीदी' वाले बयान को टीएमसी ने बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि अबतक बम-बारूद, मां, मानुष और माटी से लेकर सोनार बांग्ला के मुद्दे में 'दीदी' जैसे शब्द की कैसे एंट्री हो गई? क्या पीएम के दीदी कहते ही पब्लिक का क्रेजी होना टीएमसी को खलने लगा है. या फिर चुनावी खेल में ममता की पार्टी ने भी माइंडगेम चल दिया है? ममता बनर्जी को बड़े प्यार से दीदी कहना भी चुनावी दंगल में टीएमसी को रास नहीं आ रहा है. टीएमसी ने इसे बंगाल की महिला सम्मान से जोड़ दिया है. डेरेक ओ ब्रायन ने जहां ट्वीट करके पीएम पर पलटवार किया वहीं पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने गुस्से का गुबार निकाला. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
aimim_national attack with hollow words has no meaning and all political Parties do the same but nothing comes out. Can’t get butter by churning Water.