Karva chauth special: शाही ट्रेन ‘राजस्थान मैजेस्टिक’ अब ताजमहल का भी दीदार कराएगी। राजस्थान की शानो शौकत और ताजमहल का दीदार कराने के लिए विशेषतौर पर ‘करवाचौथ पर यह स्पेशल’ ट्रेन शुरू होगी। एक विशेष पैकेज में डिलक्स ट्रेन से पटर्यकों को राजस्थान – आगरा घुमाया जाएगा। टूर 14 से शुरू होगा और 18 अक्तूबर तक चलेगा। देशी – विदेशी मेहमानों के लिए आइआरसीटीसी ने विशेष कोच तैयार किया है। इस ट्रेन को सफदरजंग स्टेशन से संचालित किया जाएगा।

आइआरसीटीसी के मुताबिक करवाचौथ पर यह टूर पैकेज एक पति की तरफ से पत्नी के लिए विशेष तोहफा हो सकता है। इस पैकेज में यात्रियों को जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, महाराजगढ़ किला, जसवंत हाडा किलाल, अम्बर किला और अन्य शहरी क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा। कोशिश की गई है कि यह पैकेज देश – विदेश से आए मेहमानों को राजस्थान के राजसी ठाठ दिखा सके। करवाचौथ से राजस्थान में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत होती है। ट्रेन में ए.सी. प्रथम श्रेणी के लिए 1,02,960 और ए.सी. 2 के लिए 90,090 रुपए खर्च करने होंगे।

इस विशेष ट्रेन में पैलेस ऑन वील की तुलना में तीन गुना कम खर्च पर शाही सफर का आनंद लिया जा सकता है। पैकेज में यात्रियों को तीन या चार सितारा होटल में ठहरने की व्यस्था, ए.सी. बसों के माध्यम से शहर का भ्रमण, अम्बर किला में जीप – ऊंट की सवारी, खानपान, विभिन्न जगहों पर जाने के लिए लगने वाले शुल्क आदि का भुगतान नहीं करना होगा।

सफर करने वाले यात्रियों को आइआरसीटीसी 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा भी देगी। 5 से 12 साल के बच्चों के साथ सफर करना चाहते हैं तो 50 फीसद किराए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसके लिए रेलवे ने टिकट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।