हार्दिक पंड्या के बाद विराट कोहली भी इन दिनों अपने बचपन को याद कर रहे हैं। हाल ही में कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह 16 साल के युवा दिख रहे हैं। तस्वीर में कोहली मौजूदा लुक से बिल्कुल अलग दिख रहे हैं। कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने यंगर में खुद को देखता हुआ…’ तस्वीर देखकर जाहिर होता है कि अपने युवा दिनों में कोहली गोल-मटोल हुआ करते थे जो कि अब फिटनेस आइकन हैं। कोहली ने इस पोस्ट में अपनी मासूम टीन एज और यंग एज दोनों तस्वीरों का कोलाज में शेयर किया। फैंस कमेंट में उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली 8 साल से वेजिटेरियन हैं और वह अपनी फिटनेस को लेकर दुनिया भर में मशहूर हैं।

https://www.instagram.com/p/B2oEa7CFReD/

कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया खा कि कैसे उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापसी के बाद अपनी फिटनेस पर काम किया, जिससे न सिर्फ उनकी बॉजी बल्कि खेल में भी निखार देखने को मिला है। कोहली ने कहा कि मैंने महसूस किया कि अगर हम अपने खेलने, ट्रेनिंग करने और खाने के तरीके में बदलाव नहीं करते हैं तो हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से नहीं भिड़ सकते।” कोहली की फिटनेस के चर्चे में दुनिया भर में मशहूर हैं। वह आए दिन ही अपनी अपने वर्कआउट के वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/B2oTohCFea4/

किंग कोहली अपनी ताबड़तोड़ क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 18 सितंबर को मोहाली में हुए मैच में कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1 . 0 से बढ़त बना ली। कोहली की बदौलत टीम इंडिया ने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। कोहली ने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। कोहली ने इस क्रम में रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन अपने नाम कर लिये । उन्होंने 71 मैचों में 2441 रन बनाये हैं जबकि रोहित के 97 मैचों में 2434 रन हैं । तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने 78 टी20 मैचों में 2283 रन बनाये हैं।