Please enable javascript.Uddhav Thackeray Veer Savarkar,वीर सावरकर प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान नहीं होता: उद्धव ठाकरे - shiv sena chief uddhav thackeray demands bharat ratna for veer savarkar - Navbharat Times

वीर सावरकर प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान नहीं होता: उद्धव ठाकरे

भाषा | 18 Sep 2019, 4:20 am
Subscribe

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर उस समय देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान अस्तित्व में ही नहीं आता। उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की।

हाइलाइट्स

  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर की तारीफ की
  • ठाकरे बोले कि सावरकर देश के पीएम होते को पाकिस्तान नहीं बना होता
  • उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की
  • ठाकरे ने यह बात सावरकर पर आई एक किताब के विमोचन के मौके पर कही
उद्धव ठाकरे
मुंबई
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की तारीफ करते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया। मंगलवार को ठाकरे ने कहा कि अगर हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर उस समय देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान अस्तित्व में ही नहीं आता। उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की।
ठाकरे ने एक आत्मकथा ‘सावरकर: इकोज फ्रॉम अ फॉरगाटेन पास्ट’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही। वह बोले, ‘सावरकर को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। हम (महात्मा) गांधी और (पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल) नेहरू द्वारा किए गए काम से इनकार नहीं करते है, लेकिन देश ने दो से अधिक परिवारों को राजनीतिक परिदृश्य पर अवतरित होते हुए देखा।’ बता दें कि शिवसेना पहले से सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करती रही है। देखिए संबंधित विडियो

शिवसेना ने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की

ठाकरे ने आगे कहा, ‘उन्हें नेहरू को वीर कहने में गुरेज नहीं होता यदि वह 14 मिनट भी जेल के भीतर सावरकर की तरह रहे होते। सावरकर 14 वर्षों तक जेल में रहे थे।’ उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी को इस किताब की एक प्रति दी जानी चाहिए।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर