scorecardresearch
 

गुजरात के गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर के जरिए महाराष्ट्र के सियासी समीकरण को साधेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा नदी के किनारे बने गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सियासी समीकरण को साधने की कवायद करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए हैं. पीएम अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने गृह राज्य गुजरात में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा नदी के किनारे बने गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सियासी समीकरण को साधने की कवायद करेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान जल्द किया जा सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल अपने-अपने सियासी समीकरण बनाने में जुटे हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में दोबारा से सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में लगी हुई है. इसी बीच पीएम मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र का दौरा करके चुनावी माहौल बीजेपी के पक्ष में बनाने की कवायद की है. इसके बाद अब पीएम अपने जन्मदिन के मौके पर गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर के जरिए दत्त संप्रदाय के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि दत्त संप्रदाय के लोग गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित उत्तर कर्नाटक इलाके में काफी बड़ी तादाद में रहते हैं. महाराष्ट्र की करीब 33 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर दत्त संप्रदाय के लोग निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में पीएम मोदी का गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाना बड़ा सियासी कदम माना जा रहा है.

Advertisement

महाराष्ट्र के दत्त संप्रदाय के लोग लोग नर्मदा के किनारे स्थिति गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में बड़ी तादाद में पूजा अर्चना करने आते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर जाना काफी अहम माना जा रहा है. साथ ही पीएम नर्मदा नदी पर बने गरुड़ेश्वर बांध का निरीक्षण भी करेंगे.

बता दें कि नर्मदा नदी महाराष्ट्र की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्थितियों से सीधा संबंध रखती है. नर्मदा नदी को प्रदेश के लोगों की जीवन रेखा माना जाता है. महाराष्ट्र में पीने के पानी के बड़े हिस्से की आपूर्ति नर्मदा नदी के जरिए होती है. इसके अलावा नर्मदा के पानी के जरिए बनी बिजली का इस्तेमाल भी महाराष्ट्र के लिए किया जाता है. ऐसे में पीएम मोदी अपना जन्मदिन नर्मदा नदी के किनारे मना रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे भाजपा को महाराष्ट्र के सियासी समीकरण को साधने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement